छिंदवाड़ा। मकान में भीषण आग लगने के कारण एक ही परिवार के 5 सदस्य झुलस गए. बच्ची की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई. यह आग कैसी लगी, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही. दरअसल, मकान से आ रहे शोर और धमाके से आसपास के लोगों पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आग से झुलसे लोगों को उपचार के लिए छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल पहुंचाया गया.
दो लोगों को नागपुर रेफर किया : डॉक्टरों ने उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को नागपुर रेफर कर दिया गया तो वहीं तीन लोगों का उपचार जिला अस्पताल पर चल रहा है. उमरेठ में नेहरू चौक निवासी सुभाष साहू के मकान में देर रात्रि दो से तीन के बीच अचानक आग लगने की घटना हुई. उस समय परिवार के सदस्य सभी सो रहे थे. शोर और धमाके की आवाज सुनकर आसपास में रहने वाले लोग पहुंचे और पुलिस की मदद से घायल सुभाष साहू और उनकी पत्नी सहित बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है.
Watch video: तीन मंजिला मकान में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे लोगों पर गिरी छत, एक की मौत 6 घायल
कारणों का पता नहीं चला : पुलिस मामले की जांच कर रही है.नायब तहसीलदार सुनयना ब्रहम्में ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुभाष साहू के मकान में आग लग गई थी. जिसमें सुभाष साहू की पत्नी सहित तीन बच्चे झुलसे हैं. उनको रात में ही उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है. जांच की जा रही है, जो भी जांच के बाद पाया जाएगा. उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.