छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के छिंदवाड़ा दौरे के दौरान नया विवाद खड़ा हो गया. सौंसर में छत्रपति शिवाजी चौक पर करीब एक घंटे से भाजपा के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन जैसे ही गिरिराज सिंह वहां पहुंचे तो प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उन्होंने शिवाजी प्रतिमा चौक पर रुकने से इंकार कर दिया. इस दौरान वे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ही भड़क उठे. गिरिराज सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए उनपर शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद भाजपा ने भी नकुल नाथ के ट्वीट पर पलटवार किया है.
-
- मंत्री जी छिन्दवाड़ा जिले की जनता अति भावुक एवं अतिथि के सम्मान में सदैव समर्पित रहती है । ऐसे में आपका उनके प्रति कठोर रवैया एवं दौरें का बहाना कर पूज्य शिवाजी महाराज के अपमान की मैं कड़ी निंदा करता हूँ । आपको इस कृत्य पर जिले एवं देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए ।..2/2
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">- मंत्री जी छिन्दवाड़ा जिले की जनता अति भावुक एवं अतिथि के सम्मान में सदैव समर्पित रहती है । ऐसे में आपका उनके प्रति कठोर रवैया एवं दौरें का बहाना कर पूज्य शिवाजी महाराज के अपमान की मैं कड़ी निंदा करता हूँ । आपको इस कृत्य पर जिले एवं देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए ।..2/2
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 19, 2022- मंत्री जी छिन्दवाड़ा जिले की जनता अति भावुक एवं अतिथि के सम्मान में सदैव समर्पित रहती है । ऐसे में आपका उनके प्रति कठोर रवैया एवं दौरें का बहाना कर पूज्य शिवाजी महाराज के अपमान की मैं कड़ी निंदा करता हूँ । आपको इस कृत्य पर जिले एवं देश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए ।..2/2
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 19, 2022
कमलनाथ ने गिरवा दी थी प्रतिमा : भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे. उनके शासनकाल में शिवाजी की प्रतिमा को गिरवा दिया गया था. जब भाजपा कार्यकर्ता और शिवराज सिंह चौहान द्वारा आंदोलन किया गया तब शिवाजी की प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया गया था.
Kamal nath का दावा इस सरकार के केवल 14 महीने, चुनाव बाद बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार
शिवाजी महाराज का बताया अपमान : सौंसर में गुरुवार को छत्रपति शिवाजी चौक पर स्वागत के लिए रोके जाने पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भड़क गए. अब इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नकुल नाथ ने अपने ट्वीट पर लिखा कि, "केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी द्वारा छिंदवाड़ा जिले में राजनीतिक लाभ की परिकल्पना के दौरान सौंसर में पूज्य देश के मराठा गौरव शिवाजी महाराज जी पर बेमन से माल्यार्पण एवं भारत माता की जय के नारे रुकवाकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी बेहद निंदाजनक एवं अपमान जनक है. मंत्री जी छिन्दवाड़ा जिले की जनता अति भावुक एवं अतिथि के सम्मान में सदैव समर्पित रहती है. ऐसे में आपका उनके प्रति कठोर रवैए, पूज्य शिवाजी महाराज के अपमान की मैं कड़ी निंदा करता हूं. आपको इस कृत्य पर जिले एवं देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए".