ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा भेजी रेमडेसिविर इंजेक्शन

जिले में हो रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को पूरा करने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने जिले के कलेक्टर को करीब 240 इंजेक्शन सौंपे हैं.

former-cm-kamalnath-send-remdesivir-injection
पूर्व मुख्यमंत्री ने भेजी रेमडेसीविर इंजेक्शन
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 12:27 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जरूरतमंदों के लिए 240 रेमडेसिविर इंजेक्शन जिला प्रशासन को भेजी हैं. हालांकि सीएम शिवराज ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की फिर से खरीदी की बात कही है.

नहीं मिल रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन

प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. जिसके बाद कोरोना में कारगर इंजेक्शन रेमडेसिविर की डिमांड बढ़ गई है. इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी के कारण इंजेक्शन की कालाबाजारी भी खूब हो रही है. ब्लैक में भी लोगों को इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मरीजों के लिए के लिए 240 इंजेक्शन भेजे हैं.

कटनी: विधायक संदीप जयसवाल की 85 वर्षीय मां ने लगवाया कोरोना का टीका

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपी इंजेक्शन

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कलेक्टर सौरभ सुमन को जिला अस्पताल में इंजेक्शन का बॉक्स दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी दवाइयां और इंजेक्शन उपलब्ध कराई जाएगी.

हर दिन 50 से ज्यादा मिल रहे कोरोना मरीज

छिंदवाड़ा जिले में हर दिन 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसके चलते इंजेक्शन और दवाइयों का टोटा हो गया है. आलम यह है कि लोग चार गुनी कीमत में भी दवाइयां खरीदने को तैयार हैं. लेकिन जरूरत की दवाइयां नहीं मिल रही हैं. इसी समस्या को लेकर पूर्व सीएम ने मरीजों के लिए इंजेक्शन भेजे हैं.

छिन्दवाड़ा। जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जरूरतमंदों के लिए 240 रेमडेसिविर इंजेक्शन जिला प्रशासन को भेजी हैं. हालांकि सीएम शिवराज ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की फिर से खरीदी की बात कही है.

नहीं मिल रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन

प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. जिसके बाद कोरोना में कारगर इंजेक्शन रेमडेसिविर की डिमांड बढ़ गई है. इंजेक्शन रेमडेसिविर की कमी के कारण इंजेक्शन की कालाबाजारी भी खूब हो रही है. ब्लैक में भी लोगों को इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में मरीजों के लिए के लिए 240 इंजेक्शन भेजे हैं.

कटनी: विधायक संदीप जयसवाल की 85 वर्षीय मां ने लगवाया कोरोना का टीका

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपी इंजेक्शन

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कलेक्टर सौरभ सुमन को जिला अस्पताल में इंजेक्शन का बॉक्स दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो और भी दवाइयां और इंजेक्शन उपलब्ध कराई जाएगी.

हर दिन 50 से ज्यादा मिल रहे कोरोना मरीज

छिंदवाड़ा जिले में हर दिन 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिसके चलते इंजेक्शन और दवाइयों का टोटा हो गया है. आलम यह है कि लोग चार गुनी कीमत में भी दवाइयां खरीदने को तैयार हैं. लेकिन जरूरत की दवाइयां नहीं मिल रही हैं. इसी समस्या को लेकर पूर्व सीएम ने मरीजों के लिए इंजेक्शन भेजे हैं.

Last Updated : Apr 8, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.