छिंदवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath ) और सांसद नकुल नाथ 6 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. जिला अस्पताल में पूर्व मंत्री कमलनाथ के पिता महेंद्र नाथ की स्मृति में नाथ ट्रस्ट की तरफ से छह करोड़ की एमआरआई मशीन दी गई है, जिसका उद्घाटन करने कमलनाथ जिला अस्पताल पहुंचे.
गृह जिला छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath ) अपने पिता की याद में छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (Chhindwara Medical Institute of Science) को छह करोड़ रुपए की लागत की एमआरआई मशीन नाथ ट्रस्ट की तरफ से दान की है. पूरे महाकौशल क्षेत्र में केवल दो ही एमआरआई मशीन हैं. एक मशीन जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में है और दूसरी मशीन छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में कमलनाथ द्वारा दान की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महेंद्र नाथ की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और रिबन काटकर मशीन का शुभारंभ किया.
मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि मशीन पहले ही जिला अस्पताल को दे दी गई थी, जिसमें अभी तक लगभग 30 मरीजों की एमआरआई (Magnetic resonance imaging) की जा चुकी हैं.