छिंदवाड़ा। जिले में विधानसभा में करारी हार के बाद बीजेपी अब मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरने की तैयारी कर रही है. छिंदवाड़ा के पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. उनका कहना है कि जिन कामों को कमलनाथ अपना बता रहे हैं वे बीजेपी सरकार में स्वीकृत हो चुके थे.
साथ ही उन्होंने कहा कि जब से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ली है तब से छिंदवाड़ा में कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जितने भी काम मुख्यमंत्री गिना रहे हैं वे सभी भाजपा के कार्यकाल के हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले 40 सालों से छिंदवाड़ा के सांसद हैं इतने सालों में उन्हें छिंदवाड़ा में पानी की कमी कभी नजर नहीं आई और अब वे भाजपा के बनाए गए माचागोरा डैम को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.
उन्होंने कहा कि माचागोरा डैम शिवराज सिंह की सरकार में बन चुका है और अब कमलनाथ उससे प्यास बुझाने की बात कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा चौधरी चंद्रभान सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज भी भाजपा सरकार की देन है लेकिन, कमलनाथ उसे अपनी उपलब्धि में शामिल कर रहे हैं.