छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री के गृहजिले छिंदवाड़ा में स्थित इस गांव में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. जिले के वार्ड नं. एक के मटरू टोला में ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. इस गांव में पिछले पांच-छ: सालों से बिजली, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.
वार्ड नंबर एक के मटरू टोला में आज भी बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण.
पिछले 6 साल ये यहां नहीं आई है बिजली,शिक्षा की नहीं है कोई व्यवस्था.
मूलभूत सुविधाओं का है बुरा हाल,पट्टे के मकान में रहते हैं ग्रामीण.
घर में अंधेरा न रहे इसलिए मिट्टी का तेल खरीदकर चिमनियां जलाते हैं ग्रामीण.
ग्रामीणों ने नगर पालिका में आवेदन दिया,पार्षद से भी समस्या के बारे में अवगत कराया पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.