छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के जोबनाला गांव में एक 14 वर्षीय नाबालिक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोई और नहीं बच्ची के पिता और भाई हैं.
एएसपी संजीव उइके ने बताया जून 2014 में जोबनाला निवासी पिता-पुत्र ने सिंगोड़ी चौकी में आकर गांव के एक लड़के पर संदेह व्यक्त करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस अपहरणकर्ता व अज्ञात आरोपियों की निरंतर तलाश और पतासाजी कर रही थी.
आरोपियों ने बताया कि उन्हें संदेह था कि लड़की का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था. जिससे आवेश में आकर उन्होंने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों ने पेड़ के पास गड्ढा खोदा और उसमें शव को दफना दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कंकाल बरामद कर लिया है.