छिंदवाड़ा। जिला मक्के के अधिक उत्पादन के कारण कॉर्न सिटी के नाम से विख्यात है, लेकिन कम बारिश और कीटनाशक उपलब्ध नहीं होने के कारण मक्के की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. इससे किसान परेशान हैं.
बता दें कि छिंदवाड़ा को कॉर्न सिटी का तमगा दिया गया था, क्योंकि मक्के की सर्वाधिक उत्पादकता पूरे प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले में होती थी पर इस बार मौसम की बेरूखी के चलते फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण मक्के की फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही किसानों को एक तो बारिश ना होने के कारण फसल लगभग खराब होने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं कीटनाशक दवाईयों की कमी के चलते भी मुश्किल आ रही है.
कृषि विभाग की तरफ से किसानों को दवाईयां उपलब्ध कराई गई हैं, पर वह पर्याप्त नहीं है. उन्हें और दवाइयों की जरूरत है, इसके लिए किसान कृषि विभाग के चक्कर काट रहे हैं. कृषि कल्याण अधिकारी जे आर हेड़ाउ ने बताया कि किसानों की तरफ से दवाई की मांग की जा रही है. दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मंगवाई गई थी, पर किसानों और दवाईयों की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जल्द ही किसानों को और दवाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी.