छिंदवाड़ा। धनकसा भूमिगत कोयला खदान के लिए अमरवाड़ा तहसील के ग्राम बहेरिया और ग्राम आमाकोल के किसानों और ग्रामीणों ने उचित मुआवजा और नौकरी के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने बताया कि उनकी भूमि 60 हजार एकड़ के हिसाब से अधिग्रहित की जा रही है, उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपए एकड़ के हिसाब से अधिकरण किया जाए.
जिले के तहसील अमरवाड़ा के ग्राम बहेलिया और ग्राम आमाकोल के किसानों ने का कहना है कि उनकी भूमि धनकसा भूमिगत कोयला खदान के लिए अधिकृत की गई है, जिसका मूल्य उन्हें 60 हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि उन्हें लगभग 20 लाख रुपए एकड़ के हिसाब से भूमि अधिग्रहित की जाए और नौकरी भी जल्द से जल्द दी जाए. ऐसी मांगों को लेकर किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
किसानों की मांगें
- राजस्व दस्तावेजों में वांछित त्रुटि सुधार महाप्रबंधक क्षेत्र परासिया द्वारा शीघ्रता से पूर्ण कराई जाए.
- प्रभावित भूस्वामी और किसानों को शीघ्र नौकरी दी जाए.
- 20 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए.
- भूमि अधिग्रहण संबंधी गाइडलाइन किसानों को उपलब्ध कराई जाए.
- अभी तक कितने किसानों को कितना मुआवजा राशि दी गई है. इस से अवगत कराया जाए.
- यदि मुआवजा 2013 के हिसाब से दिया जा रहा है, तो नौकरी भी 2013 से ही दी जाए.