ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए चली किसान रेल, किसानों ने भेजे संतरे और सब्जियां - Kisan Rail

किसान रेल बुधवार को छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन से किसानों की ताजा सब्जियां, फल कुछ ही घंटे में नागपुर सहित अन्य शहरों तक पहुंच जाएंगे.

Kisan Rail
किसान रेल
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:36 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए किसान रेल बुधवार को सुबह 5 बजे रवाना हुई. इस ट्रेन से जिले के किसानों ने 53 टन सब्जियां और संतरे नागपुर सहित अन्य शहरों के लिए बुक किए. हर बुधवार को चलने वाली यह ट्रेन हावड़ा तक 16 स्टेशनों पर रुकेगी. छिंदवाड़ा से हावड़ा पहुंचने में इसे 31 घंटे लगेंगे, जो दूसरे दिन दोपहर 12 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन से किसानों की ताजा सब्जियां, फल कुछ ही घंटे में नागपुर सहित अन्य शहरों तक पहुंच जाएंगे. साथ ही उन्हें मालभाड़ा में बचत होगी.

छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए चली किसान रेल

वहीं दूसरी ओर रेलवे को भी इससे आय होगी. बुधवार को सब्जियां और संतरे की बुकिंग से रेलवे को 19 हजार रुपये की आमदनी हुई है. रेलवे स्टेशन मैनेजर सोहन श्रीवास ने बताया कि छिंदवाड़ा से हावड़ा तक यह ट्रेन 16 स्टेशनों पर रुकेगी, जिसे हावड़ा पहुंचने में 31 घंटे लगेंगे. उन्होंने बताया कि पहले दिन छिंदवाड़ा से 43 टन और सौंसर से 10 टन सब्जियां, संतरे की बुकिंग की गई है, जिससे रेलवे को 19 हजार रुपए की आय हुई है. वहीं ट्रेन चलने से किसानों में भी खुशी का माहौल है.

किसानों को 50 फीसदी की छूट

इस ट्रेन से सभी छोटे-बड़े किसान और व्यापारी देश के एक कोने से दूसरे कोने तक कुछ ही समय में फल और सब्जियां पहुंचा सकेंगे. उन्हें मालभाड़ा में सीधे 50 फीसदी की छूट दी जाएगी, जिससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा.

पहली किसान ट्रेन देवलाली से चली थी

देश में पहली किसान रेल इसी साल 7 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलाई गई थी, जिसे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए किसान रेल बुधवार को सुबह 5 बजे रवाना हुई. इस ट्रेन से जिले के किसानों ने 53 टन सब्जियां और संतरे नागपुर सहित अन्य शहरों के लिए बुक किए. हर बुधवार को चलने वाली यह ट्रेन हावड़ा तक 16 स्टेशनों पर रुकेगी. छिंदवाड़ा से हावड़ा पहुंचने में इसे 31 घंटे लगेंगे, जो दूसरे दिन दोपहर 12 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन से किसानों की ताजा सब्जियां, फल कुछ ही घंटे में नागपुर सहित अन्य शहरों तक पहुंच जाएंगे. साथ ही उन्हें मालभाड़ा में बचत होगी.

छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए चली किसान रेल

वहीं दूसरी ओर रेलवे को भी इससे आय होगी. बुधवार को सब्जियां और संतरे की बुकिंग से रेलवे को 19 हजार रुपये की आमदनी हुई है. रेलवे स्टेशन मैनेजर सोहन श्रीवास ने बताया कि छिंदवाड़ा से हावड़ा तक यह ट्रेन 16 स्टेशनों पर रुकेगी, जिसे हावड़ा पहुंचने में 31 घंटे लगेंगे. उन्होंने बताया कि पहले दिन छिंदवाड़ा से 43 टन और सौंसर से 10 टन सब्जियां, संतरे की बुकिंग की गई है, जिससे रेलवे को 19 हजार रुपए की आय हुई है. वहीं ट्रेन चलने से किसानों में भी खुशी का माहौल है.

किसानों को 50 फीसदी की छूट

इस ट्रेन से सभी छोटे-बड़े किसान और व्यापारी देश के एक कोने से दूसरे कोने तक कुछ ही समय में फल और सब्जियां पहुंचा सकेंगे. उन्हें मालभाड़ा में सीधे 50 फीसदी की छूट दी जाएगी, जिससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होगा.

पहली किसान ट्रेन देवलाली से चली थी

देश में पहली किसान रेल इसी साल 7 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलाई गई थी, जिसे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.