ETV Bharat / state

गरीबी रेखा का कार्ड होने के बाद भी एक साल से नहीं मिला राशन - Khapakala Village

छिंदवाड़ा के खापाकला गांव के रवि विश्वकर्मा को पिछले एक साल से गरीबी रेखा की योजना के तहत मिलने वाला राशन नहीं मिला है. पीड़ित कई बार आधिकारियों से गुहार लगा चुका है लेकिन कही सुनवाई नहीं हुई.

Chhindwara
रवि विश्वकर्मा को नहीं मिला गरीबी रेखा योजना का लाभ
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 4:15 PM IST

छिंदवाड़ा। सरकारी लापरवाही के चलते छिंदवाड़ा के खापाकला गांव के रहने वाले रवि विश्वकर्मा को एक साल से गरीबी रेखा की योजना के तहत मिलने वाला राशन नहीं मिला है. पीड़ित एक साल से अधिकारी और दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

गरीबी रेखा का राशन कार्ड होने के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ

दफ्तर और अधिकारियों के पिछले एक साल से चक्कर काट रहे पीड़ित रवि विश्वकर्मा ने बताया कि गरीबी रेखा का कार्ड बनने के बाद भी उसे अब तक योजना के तहत मिलने वाला राशन नहीं मिला है. अधिकारियों ने कहा है कि पात्रता पर्ची जब तक नहीं बनेगी उसे राशन नहीं मिलेगा. इस पर वो एक साल से ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से मिलकर अपनी गुहार लगा चुका है, लेकिन उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है.

रवि विश्वकर्मा को नहीं मिला गरीबी रेखा योजना का लाभ

स्थानीय निकाय से अप्रूवल के बाद बनेगी पात्रता पर्ची

जिला खाद्य अधिकारी जीपी लोधी का कहना है कि गरीबी रेखा का कार्ड बनने के बाद राशन के लिए पात्रता पर्ची का बनना जरूरी होता है. रवि विश्वकर्मा का एक साल पहले गरीबी रेखा का राशन कार्ड जरूर बना है लेकिन ग्राम पंचायत स्तर से अभी अप्रूवल नहीं हुआ है. ग्राम पंचायत अनुमोदन करेगी, उसके बाद जनपद पंचायत वेरीफाई करती है और उसके बाद ऑनलाइन पात्रता पर्ची बनती है. पात्रता पर्ची बनने के बाद ही राशन मिलने का काम शुरू होता है.

पीड़ित रवि विश्वकर्मा पिछले एक साल से गरीबी रेखा का कार्ड होने के चलते पात्रता पर्ची बनवाने के लिए प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा. इससे साफ जाहिर होता है कि आम नागरिक को सरकारी सुविधाओं का लाभ कितना मिल पाता होगा.

छिंदवाड़ा। सरकारी लापरवाही के चलते छिंदवाड़ा के खापाकला गांव के रहने वाले रवि विश्वकर्मा को एक साल से गरीबी रेखा की योजना के तहत मिलने वाला राशन नहीं मिला है. पीड़ित एक साल से अधिकारी और दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

गरीबी रेखा का राशन कार्ड होने के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ

दफ्तर और अधिकारियों के पिछले एक साल से चक्कर काट रहे पीड़ित रवि विश्वकर्मा ने बताया कि गरीबी रेखा का कार्ड बनने के बाद भी उसे अब तक योजना के तहत मिलने वाला राशन नहीं मिला है. अधिकारियों ने कहा है कि पात्रता पर्ची जब तक नहीं बनेगी उसे राशन नहीं मिलेगा. इस पर वो एक साल से ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से मिलकर अपनी गुहार लगा चुका है, लेकिन उसकी कही सुनवाई नहीं हो रही है.

रवि विश्वकर्मा को नहीं मिला गरीबी रेखा योजना का लाभ

स्थानीय निकाय से अप्रूवल के बाद बनेगी पात्रता पर्ची

जिला खाद्य अधिकारी जीपी लोधी का कहना है कि गरीबी रेखा का कार्ड बनने के बाद राशन के लिए पात्रता पर्ची का बनना जरूरी होता है. रवि विश्वकर्मा का एक साल पहले गरीबी रेखा का राशन कार्ड जरूर बना है लेकिन ग्राम पंचायत स्तर से अभी अप्रूवल नहीं हुआ है. ग्राम पंचायत अनुमोदन करेगी, उसके बाद जनपद पंचायत वेरीफाई करती है और उसके बाद ऑनलाइन पात्रता पर्ची बनती है. पात्रता पर्ची बनने के बाद ही राशन मिलने का काम शुरू होता है.

पीड़ित रवि विश्वकर्मा पिछले एक साल से गरीबी रेखा का कार्ड होने के चलते पात्रता पर्ची बनवाने के लिए प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा. इससे साफ जाहिर होता है कि आम नागरिक को सरकारी सुविधाओं का लाभ कितना मिल पाता होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.