ETV Bharat / state

गैरजिम्मेदाराना रवैया: महाराष्ट्र से आने वालों को बिना RTPCR मिल रही एंट्री - छिंदवाड़ा

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर रोक लगाई है,

etv-india-reality-checked-at-maharashtra-border-in-chhindwara
चैकिंग
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:03 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए एक तरफ सरकार तमाम तरह की सख्ती दिखा रही है. सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है, वहीं सात शहरों में एक दिन का लॉकडाउन भी लगाने के भी सरकार ने आदेश दे दिए हैं और महाराष्ट्र से आने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना भी अनिवार्य किया है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद भी कोरोना को लेकर प्रशासन का गैर जिम्मेदार रवैया छिंदवाड़ा में नजर आ रहा है. जहां ईटीवी भारत ने रियलटी टेस्ट किया तो कहानी उल्ट ही नजर आई.

बिना RTPCR मिल रही एंट्री

कोविड-19 संक्रमण के चलते 10 दिनों के लिए बसों का आवागमन महाराष्ट्र में बंद कर दिया गया है. वहीं चेक पोस्ट लगाकर महाराष्ट्र से सभी आने वाले का आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. वहीं ईटीवी भारत ने रियलिटी टेस्ट किया तो महाराष्ट्र बॉर्डर पर वास्तविकता कुछ और है. लेकिन कलेक्टर ने कहा किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

ईटीवी भारत ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर पर किया रियलिटी टेस्ट

बॉर्डर पर महज एक हवलदार और एसआई के भरोसे चेकपोस्ट चल रही है. वहां पर जांच करने वाले अधिकारी बैठे हैं, जो उससे उन लोगों का फीवर चेक कर उनकी जानकारी लिख रहे हैं, अधिकांश लोग बिना RTPCR रिपोर्ट के छिंदवाड़ा के बॉर्डर के क्रॉस हुए, उन्हें रोका गया, जानकारी नोट की गई और जिले में प्रवेश दे दिया गया. सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही RTPCR रिपोर्ट लेकर आए.

etv-india-reality-checked-at-maharashtra-border-in-chhindwara
फीवर टेस्ट

छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र के नागपुर जाने आने वाले रास्ते पर चेक पोस्ट

शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी बॉर्डर जो महाराष्ट्र से लगी हुई है, वहां पर आवागमन को लेकर चेकपोस्ट और व्यवस्थाएं बनाई गई है कि महाराष्ट्र से आने वाले सभी व्यक्तियों का RTPCR रिपोर्ट होने पर ही उन्हें अंदर आने दिया जाए.

'चुनाव कराओ, कोरोना भगाओ': भीड़ देखकर, कोरोना होगा रफूचक्कर

चेक पोस्ट पर महज 2 पुलिसकर्मियों के भरोसे

बॉर्डर पर बैरिकेट्स लगाकर आने जाने वाली गाड़ियों को रोका तो जा रहा है, उन्हें रोकने के लिए एक हवलदार और एक SI लगाया गया है.

etv-india-reality-checked-at-maharashtra-border-in-chhindwara
महाराष्ट्र से आने वालों की चैकिंग

सौसर में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मरीज

सौसर से लगी हुई नागपुर की बॉर्डर है. जिसके चलते कोविड-19 का संक्रमण सौसर में बढ़ रहा है. सौसर के अधिकांश लोग इलाज के लिए नागपुर जाते हैं संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा जिले की सौसर तहसील में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

etv-india-reality-checked-at-maharashtra-border-in-chhindwara
चैकिंग

ईटीवी भारत से क्या बोले कलेक्टर

कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई की जा रही है. जहां आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद ही महाराष्ट्र के लोगों को मध्य प्रदेश में एंट्री दी जा रही है. वहीं मध्यप्रदेश से आने जाने वाले लोगों को फीवर स्कैनिंग की जा रही है, सभी आने जाने वाले लोगों की जानकारी नोट की जा रही है.

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए एक तरफ सरकार तमाम तरह की सख्ती दिखा रही है. सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है, वहीं सात शहरों में एक दिन का लॉकडाउन भी लगाने के भी सरकार ने आदेश दे दिए हैं और महाराष्ट्र से आने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना भी अनिवार्य किया है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद भी कोरोना को लेकर प्रशासन का गैर जिम्मेदार रवैया छिंदवाड़ा में नजर आ रहा है. जहां ईटीवी भारत ने रियलटी टेस्ट किया तो कहानी उल्ट ही नजर आई.

बिना RTPCR मिल रही एंट्री

कोविड-19 संक्रमण के चलते 10 दिनों के लिए बसों का आवागमन महाराष्ट्र में बंद कर दिया गया है. वहीं चेक पोस्ट लगाकर महाराष्ट्र से सभी आने वाले का आरटीपीसीआर (RTPCR) रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. वहीं ईटीवी भारत ने रियलिटी टेस्ट किया तो महाराष्ट्र बॉर्डर पर वास्तविकता कुछ और है. लेकिन कलेक्टर ने कहा किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

ईटीवी भारत ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर पर किया रियलिटी टेस्ट

बॉर्डर पर महज एक हवलदार और एसआई के भरोसे चेकपोस्ट चल रही है. वहां पर जांच करने वाले अधिकारी बैठे हैं, जो उससे उन लोगों का फीवर चेक कर उनकी जानकारी लिख रहे हैं, अधिकांश लोग बिना RTPCR रिपोर्ट के छिंदवाड़ा के बॉर्डर के क्रॉस हुए, उन्हें रोका गया, जानकारी नोट की गई और जिले में प्रवेश दे दिया गया. सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही RTPCR रिपोर्ट लेकर आए.

etv-india-reality-checked-at-maharashtra-border-in-chhindwara
फीवर टेस्ट

छिंदवाड़ा से महाराष्ट्र के नागपुर जाने आने वाले रास्ते पर चेक पोस्ट

शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी बॉर्डर जो महाराष्ट्र से लगी हुई है, वहां पर आवागमन को लेकर चेकपोस्ट और व्यवस्थाएं बनाई गई है कि महाराष्ट्र से आने वाले सभी व्यक्तियों का RTPCR रिपोर्ट होने पर ही उन्हें अंदर आने दिया जाए.

'चुनाव कराओ, कोरोना भगाओ': भीड़ देखकर, कोरोना होगा रफूचक्कर

चेक पोस्ट पर महज 2 पुलिसकर्मियों के भरोसे

बॉर्डर पर बैरिकेट्स लगाकर आने जाने वाली गाड़ियों को रोका तो जा रहा है, उन्हें रोकने के लिए एक हवलदार और एक SI लगाया गया है.

etv-india-reality-checked-at-maharashtra-border-in-chhindwara
महाराष्ट्र से आने वालों की चैकिंग

सौसर में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमित मरीज

सौसर से लगी हुई नागपुर की बॉर्डर है. जिसके चलते कोविड-19 का संक्रमण सौसर में बढ़ रहा है. सौसर के अधिकांश लोग इलाज के लिए नागपुर जाते हैं संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा जिले की सौसर तहसील में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

etv-india-reality-checked-at-maharashtra-border-in-chhindwara
चैकिंग

ईटीवी भारत से क्या बोले कलेक्टर

कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र बॉर्डर पर चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई की जा रही है. जहां आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद ही महाराष्ट्र के लोगों को मध्य प्रदेश में एंट्री दी जा रही है. वहीं मध्यप्रदेश से आने जाने वाले लोगों को फीवर स्कैनिंग की जा रही है, सभी आने जाने वाले लोगों की जानकारी नोट की जा रही है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.