छिंदवाड़ा। शहर में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. अब शहर के लोगों को जल्द ही यातायात से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी. नगर निगम ने योजना बनाई है कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के चारों कोनों को बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा और छोटे-छोटे बस स्टैंड बनाए जाएंगे.
गौरतलब है कि शहर के बीचोंबीच बने बस स्टैंड के चलते यातायात व्यवस्था चरमराई रहती थी, जिसके चलते दुर्घटनाएं और हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी. इसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसका असर हुआ और अब प्रशासन ने शहर के चारों तरफ बस स्टैंड बनाने की बात कही है, ताकि अलग-अलग इलाके की बसें यहां से चल सकें.
जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने बताया कि स्मार्ट सिटी के प्लान में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के चारों ओर बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं, ताकि अलग-अलग इलाके की बसें उस ओर से ही संचालित हो सकें और शहर में यातायात का दबाव नहीं बढ़े.