छिंदवाड़ा। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पद संभालने के बाद अनुसुइया उइके पहली बार अपने गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंचीं. ETV भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है.
आम लोगों की राजभवन तक पहुंच को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो अनुसुइया उइके ने कहा कि आमजन की समस्या सुनना और उन्हें निपटाना राज्यपाल का कर्तव्य है. जब प्रदेश की जनता परेशान हो और उनकी समस्या का समाधान ना मिले, तो वो राजभवन आता है, राजभवन के दरवाजे प्रदेश की जनता के लिए हमेशा खुले हैं.
नक्सलवाद के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों और आदिवासियों का विकास ना होना ही नक्सलवाद पनपने का सबसे बड़ा कारण है. प्रदेश में नक्सलवाद खत्म करना मेरी प्राथमिकता होगी, राज्यपाल ने कहा कि इसके लिए उन्होंने हाल ही में इस मामले पर पीएम से भी मुलाकात की है. इस मुलाकात में नक्सलवाद के खात्मे और आदिवासियों के विकार पर प्रधानमंत्री से राज्यपाल ने चर्चा की.