छिंदवाड़ा। जिले में शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए. लोगों ने बताया कि, आग का गोला गिरा और सिलेप में होल कर दिया. आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के घरों के टीवी, पंखे, कूलर खराब हो गए.
![Aerial lightning caused holes in the sylap in chhiindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-chh-01-bijalee-rainning-pkg-10012_12062020173515_1206f_02327_882.jpg)
इन दिनों लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है, जो कई जगहों पर राहत, तो कई लोगों के लिए मुश्किल बन गई है. हालांकि जिले के किसानों के लिए ये बारिश अच्छी मानी जा रही है, तो वहीं आकाशीय बिजली गिरने से तमाम लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं.