ETV Bharat / state

आग में जलने से बुजुर्ग महिला की मौत, एक हफ्ते पहले ही दान की थी संपत्ति - प्रजापति समाज

छिंदवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी में अपनी पूरी संपत्ति समाज को दान करने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला की आग में जलने से मौत हो गई.

Old woman who finishes the society dies due to fire
बुजुर्ग महिला की आग में जलने से मौत
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 9:09 PM IST

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के सिंगोड़ी गांव में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला की आग में जलने से मौत हो गई. गौरतलब है कि वृद्ध महिला ने अपने खाते में रखे 70 हजार रूपये और अपना निजी मकान प्रजापति समाज को दान कर दिया था. जिसके एक हफ्ते बाद ही वृद्धा की जलने से मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला की आग में जलने से मौत

प्रजापति समाज के लोगों ने बताया कि ठंड ज्यादा होने के चलते वृद्ध महिला लालवती प्रजापति ने घर में ही बने चूल्हे में आग जलाई थी. जिसकी वजह से घर में आग लग गई और लालवती प्रजापति की सोते हुए मौत हो गई. आग लगने की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाया लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रजापति समाज के द्वारा लालवती प्रजापति का अंतिम संस्कार किया गया.

लालवती प्रजापति ने समाज को अपनी पूरी संपत्ति दान कर दी थी. वहीं महिला की पूरी जिम्मेदारी समाज ने ली थी. लेकिन दान करने के एक हफ्ते बाद ही महिला की मौत हो गई.

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के सिंगोड़ी गांव में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला की आग में जलने से मौत हो गई. गौरतलब है कि वृद्ध महिला ने अपने खाते में रखे 70 हजार रूपये और अपना निजी मकान प्रजापति समाज को दान कर दिया था. जिसके एक हफ्ते बाद ही वृद्धा की जलने से मौत हो गई.

बुजुर्ग महिला की आग में जलने से मौत

प्रजापति समाज के लोगों ने बताया कि ठंड ज्यादा होने के चलते वृद्ध महिला लालवती प्रजापति ने घर में ही बने चूल्हे में आग जलाई थी. जिसकी वजह से घर में आग लग गई और लालवती प्रजापति की सोते हुए मौत हो गई. आग लगने की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाया लेकिन तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रजापति समाज के द्वारा लालवती प्रजापति का अंतिम संस्कार किया गया.

लालवती प्रजापति ने समाज को अपनी पूरी संपत्ति दान कर दी थी. वहीं महिला की पूरी जिम्मेदारी समाज ने ली थी. लेकिन दान करने के एक हफ्ते बाद ही महिला की मौत हो गई.

Intro:अमरवाड़ा विधानसभा की ग्राम सिंगोड़ी में रहने वाली 65 वर्षीय वृद्ध महिला लाल बत्ती प्रजापति ने अपने खाते में रखे ₹70000 और अपना निजी मकान प्रजापति समाज को दान कर दी थी और उसी महिला की एक हफ्ते बाद जलने से मौत हो गईBody:महिला की घर मे आग लगने से मौत
अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में मेन रोड स्थित माता मंदिर के समीप । घर में आग लगने से महिला की जलकर मौत हो गई। यह घटना कल रात्रि 11:00 बजे की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी लगते ही एएस आई शिव सिह बघेल एवं समस्त स्टाफ मौके पर पहुंचा एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एवं अभी पुलिस की विवेचना जारी है।
आपको बता दें कि लाल वती बाई ने लगभग 8 दिन पहले अपने पैसे 70000 एवं अपनी जमीन अपने प्रजा पति समाज के नाम पर कर दान की थी। जिसकी पूरे ग्राम में सराहना की गई थी।
मिली जानकारी अनुसार प्रजापति समाज के लोगों ने जानकारी दी कि ठंड अधिक होने के कारण लाल बती प्रजापति के द्वारा घर में ही बने चूल्हे पर आग जलाई गई थी।
इसी के चलते घर में आग लगी और लाल बती की प्रजापति की सोते हुए मौत हो गई।
आग लगने की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने और प्रजापति समाज के लोगों ने पहुंचकर आग को बुझाया
वही प्रजापति समाज के द्वारा लालवती प्रजापति का अंतिम संस्कार किया गया।


बाइट - टेक चंद प्रजापतिConclusion:प्रजापति समाज की समाज सेविका जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए ₹70000 और अपना स्वयं का मकान दान कर दी और समाज ने उस महिला का पूरी जिम्मेदारी ली लेकिन किसी को क्या पता था कि यह महिला की एक हफ्ते बाद मौत हो जाएगी उसी महिला की रात में सोते वक्त आग लगने से मौत हो गई समाज ने उसका अंतिम संस्कार किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.