छिन्दवाड़ा। जिले में एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 अप्रैल से जिला अस्पताल में भर्ती है. हैरानी की बात ये है कि बुजुर्ग में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है. इसके बाद भी उसकी चोथी बार रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जो जिला प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने मामले में WHO से सलाह मांगी है.
दरअसल, बुजुर्ग का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी. जिसके बाद बुजुर्ग की भी जांच कराई गई थी. जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसे 3 अप्रैल को जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया था. लेकिन अब उसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. फिर भी उसकी चौथी बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते WHO से सलाह मांगी गई है.
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमित रमेश देखने में पूरी तरह स्वस्थ है और वह आम दिनचर्या की तरह ही आइसोलेशन वार्ड में अपनी जिंदगी काट रहा है लेकिन फिर भी रिपोर्ट हर बार पॉजिटिव आ रही है.मरीज का पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद भी लगातार कोरोना कि रिपोर्ट पॉजिटिव आना जिला अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना है. इसलिए अब जिला प्रशासन ने WHO के कंसलटेंट से सलाह मांगी है कि इसमें क्या कर सकते हैं.वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन ने पांचवीं बार फिर से बुजुर्ग का सैंपल जांच के लिए भेजा है.