छिंदवाड़ा। अगले हफ्ते ईद का त्योहार आने वाला हैं, लेकिन शायद कई घरों में ईद फीकी नजर आएगी. इस त्योहार की वजह से कई परिवार छोटा व्यापार कर अच्छी खासी कमाई कर लेते थे, पर कोरोना कर्फ्यू के चलते न तो ईद में बनने वाले पकवान की दुकाने खुली है और न ही खरीददार मिल रहे हैं.
अब परिवार चलाना मुश्किल
दुकानदार राहुल राजपूत ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि ईद त्योहार पर हर दिन 1000 रुपए की कमाई होती थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के दौरान 200 रुपये की भी बिक्री नहीं हो पा रही हैं. इसके चलते रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया हैं.
खंडवा में सादगी से मनाई गई ईद, लोगों ने घरों में रहकर अदा की नमाज
फेरी वालों की भी नहीं हो रही बिक्री
कोरोना संक्रमण फैलने का डर इस कदर समा गया है कि कुछ व्यापारी ईद त्योहार के चलते मोहल्ले में जाकर सेवईयां बेच रहे हैं, लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिल रहे हैं.