छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में काले जादू के शक में भीड़ ने एक युवक की जान ले (Mob Lynching) ली. भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर युवक की हत्या कर दी. पांढुर्ना के मोहखेड़ी के जलाशय में युवक नारायण कुरबाढ़े का मछली पालन का ठेका है. पास में ही आरोपी भी मछली पालन का काम करते हैं. आरोपियों का कहना है कि नारायण ने उनके तालाब में जादू टोना कर दिया था. जिसकी वजह से मछलियां मोटी नहीं हो रही थी. इसी बात को लेकर उनमें रंजिश थी.
Mob Lynching: जादू टोने के शक में युवक की हत्या
छिंदवाड़ा (Chhindwara) शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर पांढुर्णा कस्बा के बाड़ेगांव में ये वारदात (Mob Lynching) हुई. पांढुर्णा पुलिस के मुताबिक 28 साल के नारायण पर गांव के कुछ लोगों ने जादू-टोने का आरोप लगाया. इस दौरान गर्मागर्मी हो गई. विवाद बढ़ा तो करीब 13 लोगों ने नारायण को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक वो युवक को तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया (Mob Lynching). युवक की हत्या करने के बाद आरोपी भीड़ में शामिल होकर भाग गए. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.
दोस्त पर जादू टोने का शक, 3 साथियों ने उतार दिया मौत के घाट
Mob Lynching: बताया जा रहा है कि नारायण मछली पालने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, जिस जगह नारायण की पीट-पीटकर हत्या की गई, वहां की सड़क खून से लाल हो गई थी. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने ही सड़क को साफ कराया. नारायण पर जादू टोना करने का शक लोगों को काफी समय से था. बताया जाता है कि इससे पहले भी गांववालों से उसका झगड़ा हुआ था