ETV Bharat / state

Chhindwara Mob Lynching: जादू टोने के शक में युवक की लाठी डंडों से पीटकर कर हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे - पीट पीटकर हत्या

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना के बाड़ेगांव में जादू टोने के शक में 13 लोंगो ने एक युवक की लाठी डंडो से पीट पीटकर (Mob Lynching) सरेआम आम हत्या कर दी. इस दौरान लोग तमाशा देखते रहे. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को पकड़ा है.

Chhindwara Mob Lynching
जादू टोने के शक में हत्या
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:54 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में काले जादू के शक में भीड़ ने एक युवक की जान ले (Mob Lynching) ली. भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर युवक की हत्या कर दी. पांढुर्ना के मोहखेड़ी के जलाशय में युवक नारायण कुरबाढ़े का मछली पालन का ठेका है. पास में ही आरोपी भी मछली पालन का काम करते हैं. आरोपियों का कहना है कि नारायण ने उनके तालाब में जादू टोना कर दिया था. जिसकी वजह से मछलियां मोटी नहीं हो रही थी. इसी बात को लेकर उनमें रंजिश थी.

Chhindwara Mob Lynching
जादू टोने के शक में युवक की पीट पीटकर हत्या

Mob Lynching: जादू टोने के शक में युवक की हत्या

छिंदवाड़ा (Chhindwara) शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर पांढुर्णा कस्बा के बाड़ेगांव में ये वारदात (Mob Lynching) हुई. पांढुर्णा पुलिस के मुताबिक 28 साल के नारायण पर गांव के कुछ लोगों ने जादू-टोने का आरोप लगाया. इस दौरान गर्मागर्मी हो गई. विवाद बढ़ा तो करीब 13 लोगों ने नारायण को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक वो युवक को तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया (Mob Lynching). युवक की हत्या करने के बाद आरोपी भीड़ में शामिल होकर भाग गए. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.

दोस्त पर जादू टोने का शक, 3 साथियों ने उतार दिया मौत के घाट


Mob Lynching: बताया जा रहा है कि नारायण मछली पालने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, जिस जगह नारायण की पीट-पीटकर हत्या की गई, वहां की सड़क खून से लाल हो गई थी. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने ही सड़क को साफ कराया. नारायण पर जादू टोना करने का शक लोगों को काफी समय से था. बताया जाता है कि इससे पहले भी गांववालों से उसका झगड़ा हुआ था

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में काले जादू के शक में भीड़ ने एक युवक की जान ले (Mob Lynching) ली. भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर युवक की हत्या कर दी. पांढुर्ना के मोहखेड़ी के जलाशय में युवक नारायण कुरबाढ़े का मछली पालन का ठेका है. पास में ही आरोपी भी मछली पालन का काम करते हैं. आरोपियों का कहना है कि नारायण ने उनके तालाब में जादू टोना कर दिया था. जिसकी वजह से मछलियां मोटी नहीं हो रही थी. इसी बात को लेकर उनमें रंजिश थी.

Chhindwara Mob Lynching
जादू टोने के शक में युवक की पीट पीटकर हत्या

Mob Lynching: जादू टोने के शक में युवक की हत्या

छिंदवाड़ा (Chhindwara) शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर पांढुर्णा कस्बा के बाड़ेगांव में ये वारदात (Mob Lynching) हुई. पांढुर्णा पुलिस के मुताबिक 28 साल के नारायण पर गांव के कुछ लोगों ने जादू-टोने का आरोप लगाया. इस दौरान गर्मागर्मी हो गई. विवाद बढ़ा तो करीब 13 लोगों ने नारायण को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक वो युवक को तब तक पीटते रहे जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया (Mob Lynching). युवक की हत्या करने के बाद आरोपी भीड़ में शामिल होकर भाग गए. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.

दोस्त पर जादू टोने का शक, 3 साथियों ने उतार दिया मौत के घाट


Mob Lynching: बताया जा रहा है कि नारायण मछली पालने का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, जिस जगह नारायण की पीट-पीटकर हत्या की गई, वहां की सड़क खून से लाल हो गई थी. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने ही सड़क को साफ कराया. नारायण पर जादू टोना करने का शक लोगों को काफी समय से था. बताया जाता है कि इससे पहले भी गांववालों से उसका झगड़ा हुआ था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.