छिंदवाड़ा। मिट्टी से बने बर्तनों को बढ़ा देने व इससे जुड़े लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अच्छी पहल की गई है. मिट्टी से बने बर्तनों को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर ने दीये बेचने वालों से बाजार टैक्स नहीं वसूलने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि दीपावली के त्यौहार के दौरान जिले के ग्रामीणों एवं कुम्हार समुदाय के व्यक्तियों द्वारा मिट्टी के दीपक बनाये जाते हैं, इन्हें बाजारों में विक्रय के लिये लाया जाता है. कलेक्टर इनसे बाजार टैक्स नहीं वसूलने के आदेश जारी किए हैं.
निगम के ठेकेदार छोटे दुकानदारों से कर रहे हैं अवैध वसूली, 10 की जगह पर 20 रूपए की काट रहे रसीद
आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश: त्यौहार के दौरान दीपकों की बिक्री हेतु बाजारों में आने वाले ग्रामीणों/कुम्हार समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखने और नगरीय निकाय/ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इनसे किसी भी प्रकार की कर वसूली न करने के आदेश दिये गये हैं. साथ ही मिट्टी के बने दीपकों के उपयोग को प्रोत्साहित करने और इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश छिंदवाड़ा नगर निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये गये हैं.
(Diwali 2022) (Tax will not be taken from those selling lamps) (Chhindwara Collector ordered)