छिंदवाड़ा। लक्ष्मी बाई स्कूल में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों और प्राचार्य के बीच शिक्षा से संबंधित मीटिंग रखी गई. जिसमें बताया गया की 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों की पढ़ाई पर खास ध्यान दिया जाए. वहीं इस मीटिंग में जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश और जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़ मौजूद रहे.
इस मीटिंग में बताया गया की किस तरह बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया जाए, साथ ही किस तरह से उनकी सहायता की जा सके. इसके साथ ही कई अहम मुद्दों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश भी दिए कि, जहां टीचरों की कमी थी वहां शिक्षकों की पूर्ति कर दी गई है और आगामी समय में होने वाली 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों को कहा गया की बच्चों का रिजल्ट अच्छा आना चाहिए.