छिंदवाड़ा। जहां देश में आज 5वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस महज औपचारिकता बनकर ही रह गया. ओलंपिक स्टेडियम में योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम में ना तो कोई विधायक पहुंचा और ना ही कोई बड़ा नेता. इतना ही नहीं छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा योग के दौरान मंच पर सोते नजर आए.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा विभाग के पास थी. योग दिवस के कार्यक्रम में शिक्षा विभाग ने जिले के सभी शिक्षकों को बुलाया गया था.