छिंदवाड़ा। निजी दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर इतनी मेहनत करेंगे, उन्हें भरोसा ही नहीं था, लेकिन वे उम्मीद से बेहतर काम कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह छिंदवाड़ा के तामिया में निजी दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा, 'कुछ गद्दारों ने दगा देकर कांग्रेस की सरकार गिराई है, जनता उनको सबक सिखाएगी और फिर से एक बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी'. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, जिस तरह से कमलनाथ मेहनत कर रहे हैं, उस हिसाब से एक बार फिर कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी.
'खाद की कमी नहीं व्यवस्था की है कमी'
दिग्विजिय सिंह ने कहा है कि, 'शिवराज सरकार निजी दुकानदारों से खाद बिकवा रही है, जबकि खाद सप्लाई का काम मेरी सरकार में सहकारी समितियों से होता था, तो कालाबाजारी नहीं थी, निजी दुकानदारों की वजह से खाद की कालाबाजारी बढ़ रही है. सरकार को फिर से सहकारी समितियों से खाद बिकवानी चाहिए'.
सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सीएम थे तो प्रदेश में उद्योगपति इन्वेस्टमेंट करने का मन बना रहे थे, लेकिन अब शिवराज पर किसी को भरोसा नहीं है. इसलिए उद्योग आने की बजाए जा रहे हैं. शिवराज सिर्फ घोषणा करते हैं, अमल करें तब देखा जाएगा.