छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ कर्मचारियों ने स्थानीय दशहरा मैदान से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. जहां अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत की है.
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने खुद के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है, साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. कर्मचारियों ने आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग छिंदवाड़ा के खिलाफ नारेबाजी भी की.