छिंदवाड़ा। उमरिया इसरा में नवनिर्मित पुलिया पर एक शव लटका मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को रस्सी से बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने जांच करते हुए मामला कायम कर लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घटना के बाद मौके पर चौरई पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. SDOP खुमान सिंह ध्रुव ने बताया की मृतक बोहना खेरी गांव का निवासी है, जो बंटी उर्फ महेश यदुवंशी उम्र करीब 22 साल अपने घर से करीब चार बजे घास लेने के लिए निकला था. लंबे समय तक घर वापस नहीं आने के बाद जब परिजन उसे ढूंढने निकले तो उमरिया इसरा में पुलिया पर रस्सी से लटका हुआ उसका शव मिला.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष पर दो फाड़! कमलनाथ को सोनिया गांधी तो अरुण यादव को पसंद हैं राहुल गांधी