छिंदवाड़ा। कोविड-19 का संक्रमण लगातार छिंदवाड़ा में बढ़ रहा है. एहतियातन तौर पर व्यापारियों ने हर रविवार को बाजार बंद का आह्वान किया है. जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं इसके उलट दूसरी ओर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद दर्शन सिंह चौधरी पहली बार छिंदवाड़ा आए. दर्शन सिंह के छिंदवाड़ा आगमन पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
- छिंदवाड़ा में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण
छिंदवाड़ा में कोविड-19 का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है. जहां शासन महाराष्ट्र आने-जाने वाली बसों पर 10 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं हर रविवार को व्यापारियों ने बाजार पूर्णता बंद रखने निर्णय लिया है. जहां बाजार में सन्नाटा पसरा रहा सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी.
वीकेंड लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, दुकानदारों की हुई चांदी
- भाजपा ने उड़ाई कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां
जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोविड- 19 संक्रमण पर नियंत्रण करने को लेकर कई अहम कदम उठा रहा हैं. वहीं भाजपा कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे है. भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के छिंदवाड़ा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में अध्यक्ष के साथ सेल्फी लेने और स्वागत करने की होड़ लग गई. इस होड़ में कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई.
- पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर अजीब सा तर्क
ईटीवी भारत ने जब दर्शन सिंह चौधरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर किसान और आम जनता परेशान है सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस वक़्त विश्व कोरोना काल से गुजर रहा है. विश्व की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. भारत में पहले लोग 500 से 600 रुपए कमाते थे, अब 50 - 60 हजार कमा रहे हैं. भारत में लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी है. आगामी समय में सरकार दमों को नियंत्रित करने का काम करेगी.