ETV Bharat / state

सफेद सोने पर ठंड की मार, कपास और तुअर की फसल बर्बाद - कड़ाके की ठंड

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा और पिपलानारायनवार में अचानक पाले का प्रकोप बढ़ने से कपास और तुअर की फसलें पूरी तरह बर्बाद गई है. जिससे किसान परेशान है.

Crops of cotton and tur crops ruined by frost
पाले के प्रकोप से कपास और तुअर की फसलें बर्बाद
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 5:45 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा और पिपलानारायनवार में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ने से फसलों पर भी असर पड़ने लगा है. कपास और तुअर की फसलें कड़ाके की ठंड से पूरी तरह बर्बाद होकर सुख गई है. अचानक पाले का प्रकोप बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं.

पाले के प्रकोप से कपास और तुअर की फसलें बर्बाद

इस साल दो बार कपास की फसल प्रभावित हुई है. जहां क्षेत्र में लगातार बारिश की दस्तक से सबसे ज्यादा नुकसान कपास की फसल को हुआ है. अधिक बारिश के कारण पांढुर्णा क्षेत्र की लगभग 60 प्रतिशत कपास की फसल बर्बाद हुई थी. जिससे किसान उभर ही नहीं पाए है कि अब अधिक ठंड और पाले की मार से कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इस साल किसानों को कपास की फसल को लेकर दो बार नुकसान झेलना पड़ा रहा है. सभी पीड़ित किसानों की शासन से मांग की है कि पाले से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिया जाए.

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा और पिपलानारायनवार में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ने से फसलों पर भी असर पड़ने लगा है. कपास और तुअर की फसलें कड़ाके की ठंड से पूरी तरह बर्बाद होकर सुख गई है. अचानक पाले का प्रकोप बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं.

पाले के प्रकोप से कपास और तुअर की फसलें बर्बाद

इस साल दो बार कपास की फसल प्रभावित हुई है. जहां क्षेत्र में लगातार बारिश की दस्तक से सबसे ज्यादा नुकसान कपास की फसल को हुआ है. अधिक बारिश के कारण पांढुर्णा क्षेत्र की लगभग 60 प्रतिशत कपास की फसल बर्बाद हुई थी. जिससे किसान उभर ही नहीं पाए है कि अब अधिक ठंड और पाले की मार से कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. इस साल किसानों को कपास की फसल को लेकर दो बार नुकसान झेलना पड़ा रहा है. सभी पीड़ित किसानों की शासन से मांग की है कि पाले से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा दिया जाए.

Intro:सफेद सोने पर " ठंड़ " की मार , कपास-तुअर बर्बाद


पांढुर्णा :-

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगो के साथ साथ अब इस का असर फसलों पर भी पड़ने लगा है आलम यह हैं कि कपास ओर तुअर की फसलें पूरी तरह सूख गई हैं यह नजारा पांढुर्णा तहसील में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा हैं
जहाँ कपास ओर तुअर के बागान कड़ाके की ठंड से पूरी तरह बर्बाद होकर फसले सुख गई है अचानक पाले का प्रकोप बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं


इस वर्ष दो बार कपास की फसल प्रभावित हुई हैं जहां क्षेत्र में लगातार बारिश की दस्तक से सबसे ज्यादा नुकसान कपास की फसल को हुआ हैं अधिक बारिश के कारण पांढुर्णा क्षेत्र की लगभग 60% कपास की फसल बर्बाद हुई थी जिससे किसान उभर ही नही पाए थे कि अब अधिक ठंड ओर पाले की मार से कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं अर्थात इस साल किसानों को कपास की फसल को लेकर दो बार नुकसान झेलना पड़ा


पांढुर्णा कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पांढुर्णा विकासखंड में कपास का रकबा 15800 हेक्टेअर में है वही तुअर का रकबा 5737 हेक्टेअर में फैला हुआ हैं लेकिन इन दोनों फसलों पर पाले की मार से फसल पूरी तरह सूख गई हैं

पिपला के किसानो की बढ़ी चिंता , मांगा मुआवजा :-

ग्राम पिपलानारायनवार में भी पाले का प्रकोप साफ नजर आ रहा हैं अधिक पाले के कारण उस क्षेत्र की कपास ओर तुअर की फसल पूरी तरह सूख गई हैं किसान चन्द्रभान गुहे , पुरुषोत्तम इंगोले , श्रावण इंगोले , विजय गुड़धे सहित सभी पीड़ित किसानों की शासन से मांग हैं कि पाले से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाय
बाईट

विजय गुड़धे
किसान पिपलानारायनवारBody:सफेद सोने पर " ठंड़ " की मार , कपास-तुअर बर्बाद


पांढुर्णा :-

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगो के साथ साथ अब इस का असर फसलों पर भी पड़ने लगा है आलम यह हैं कि कपास ओर तुअर की फसलें पूरी तरह सूख गई हैं यह नजारा पांढुर्णा तहसील में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा हैं
जहाँ कपास ओर तुअर के बागान कड़ाके की ठंड से पूरी तरह बर्बाद होकर फसले सुख गई है अचानक पाले का प्रकोप बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं


इस वर्ष दो बार कपास की फसल प्रभावित हुई हैं जहां क्षेत्र में लगातार बारिश की दस्तक से सबसे ज्यादा नुकसान कपास की फसल को हुआ हैं अधिक बारिश के कारण पांढुर्णा क्षेत्र की लगभग 60% कपास की फसल बर्बाद हुई थी जिससे किसान उभर ही नही पाए थे कि अब अधिक ठंड ओर पाले की मार से कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं अर्थात इस साल किसानों को कपास की फसल को लेकर दो बार नुकसान झेलना पड़ा


पांढुर्णा कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पांढुर्णा विकासखंड में कपास का रकबा 15800 हेक्टेअर में है वही तुअर का रकबा 5737 हेक्टेअर में फैला हुआ हैं लेकिन इन दोनों फसलों पर पाले की मार से फसल पूरी तरह सूख गई हैं

पिपला के किसानो की बढ़ी चिंता , मांगा मुआवजा :-

ग्राम पिपलानारायनवार में भी पाले का प्रकोप साफ नजर आ रहा हैं अधिक पाले के कारण उस क्षेत्र की कपास ओर तुअर की फसल पूरी तरह सूख गई हैं किसान चन्द्रभान गुहे , पुरुषोत्तम इंगोले , श्रावण इंगोले , विजय गुड़धे सहित सभी पीड़ित किसानों की शासन से मांग हैं कि पाले से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाय
बाईट

विजय गुड़धे
किसान पिपलानारायनवारConclusion:सफेद सोने पर " ठंड़ " की मार , कपास-तुअर बर्बाद


पांढुर्णा :-

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोगो के साथ साथ अब इस का असर फसलों पर भी पड़ने लगा है आलम यह हैं कि कपास ओर तुअर की फसलें पूरी तरह सूख गई हैं यह नजारा पांढुर्णा तहसील में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा हैं
जहाँ कपास ओर तुअर के बागान कड़ाके की ठंड से पूरी तरह बर्बाद होकर फसले सुख गई है अचानक पाले का प्रकोप बढ़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं


इस वर्ष दो बार कपास की फसल प्रभावित हुई हैं जहां क्षेत्र में लगातार बारिश की दस्तक से सबसे ज्यादा नुकसान कपास की फसल को हुआ हैं अधिक बारिश के कारण पांढुर्णा क्षेत्र की लगभग 60% कपास की फसल बर्बाद हुई थी जिससे किसान उभर ही नही पाए थे कि अब अधिक ठंड ओर पाले की मार से कपास की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं अर्थात इस साल किसानों को कपास की फसल को लेकर दो बार नुकसान झेलना पड़ा


पांढुर्णा कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पांढुर्णा विकासखंड में कपास का रकबा 15800 हेक्टेअर में है वही तुअर का रकबा 5737 हेक्टेअर में फैला हुआ हैं लेकिन इन दोनों फसलों पर पाले की मार से फसल पूरी तरह सूख गई हैं

पिपला के किसानो की बढ़ी चिंता , मांगा मुआवजा :-

ग्राम पिपलानारायनवार में भी पाले का प्रकोप साफ नजर आ रहा हैं अधिक पाले के कारण उस क्षेत्र की कपास ओर तुअर की फसल पूरी तरह सूख गई हैं किसान चन्द्रभान गुहे , पुरुषोत्तम इंगोले , श्रावण इंगोले , विजय गुड़धे सहित सभी पीड़ित किसानों की शासन से मांग हैं कि पाले से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाय
बाईट

विजय गुड़धे
किसान पिपलानारायनवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.