छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा स्थित बारात घर में 18 से अधिक उम्र के पंजीकृत लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा था, लेकिन यहां वैक्सीन लगवाने आ रहे लोगों के लिए ना बैठने के लिए कुर्सी थी और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था थी. इतना ही नहीं जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं, उनके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी.
vaccination में बदलाव! सरकार पहले लगाएगी 'उच्च जोखिम समूह' को वैक्सीन, जानें कौन हैं इसमें शामिल
लोगों के लिए नहीं है पानी की भी व्यवस्था
बता दें कि चिलचिलाती धूप में लोगों की गर्मी से पहले से ही हालत खराब है. ऐसे में दूर आए लोगों के लिए बैठने तक का इंतजाम न होना प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवालिया निशान खड़े करता है. हालाकिं 2 दिन पहले ही यहां पर कुर्सी और कूलर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी कुर्सी और कूलर ले गए. जिसकी वजह से यहां पर काफी दिक्कत हो रही है. वैक्सीन के लिए आ रहे लोगों ने मांग की है कि यहां पर कुर्सियां, कूलर और पीने के पानी की व्यवस्था की जाए.