छिंदवाड़ा। कॉर्न सिटी के नाम से प्रसिद्ध छिंदवाड़ा के पांढुर्णा नगर पालिका मैदान की बाउंड्री वाल को लेकर कांग्रेस-बीजेपी पार्षद आमने सामने आ गए, इस दौरान दोनों ही दल के पार्षदों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल को घेराव भी किया.
कांग्रेस पार्षद नगर पालिका स्कूल की दीवार से लगकर बाउन्ड्री वाल बनाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस बॉउन्ड्री वाल का विरोध नहीं कर रही है, बल्कि जगह को देखते हुए निर्माण कार्य की मांग कर रहे हैं. ताकि मैदान बनने के बाद मुख्य सड़क से पार्किंग की जगह बनाई जा सके.
बीजेपी पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका मैदान की जगह कम न हो और मुख्य सड़क से 12 फीट दूर बॉउन्ड्री वाल बनाई जा रही है. जिसको लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियों के पार्षदों के बीच बहस हुई है. नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने बताया कि बाउन्ड्री वाल के निर्माण कार्य को लेकर 3 दिन के अंदर परिषद की बैठक लेंगे. वहीं तय किया जाएगा कि बाउन्ड्री वाल कहां से बनाना है.
खिलाड़ियों ने राजनीति का लगाया आरोप
नगर पालिका मैदान पर खेलने वाले खिलाड़ियों ने बाउन्ड्री वाल निर्माण में की जा रही है, राजनीति का आरोप लगाकर खिलाड़ी हरीश गायधने सहित अन्य खिलाड़ियों का कहना है कि कई सालों से इस बाउन्ड्री वाल निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन सही तरीके से कोई निर्माण कार्य करने को तैयार नही हैं. इस बीच खिलाड़ियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर नाली निर्माण की भी मांग की है.