छिंदवाड़ा। पुलिस शहर में चेकिंग अभियान चला रही है. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस लोगों को परेशान कर रही है. कांग्रेस सेवादल ने एएसपी को ज्ञापन देकर कहा कि जिले के लोग पुलिस की चेकिंग से परेशान हैं, क्योंकि इसके नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस की दादागिरी से लोग अपना काम भी नहीं कर पाते. ये हाल गांव से लेकर शहर तक है. दरअसल यातायात थाने में पदस्थ सूबेदार वंदना राजावत ने कांग्रेस नेता कमल राय पर सिग्नल तोड़ने के चलते चालानी कार्रवाई की थी, जिससे गुस्साए कांग्रेसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव भी किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महिला सूबेदार पर अभद्रता करने का आरोप भी लगाया था.
अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाहन चेकिंग रोकने की मांग की है. इस मामले में एएसपी शशांक गर्ग ने सीएसपी लेवल के अधिकारी को मामला सौंपकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.