ETV Bharat / state

जानिए लोकसभा का चुनाव जीतकर भी कहां हारे नकुलनाथ - chindwara visdhansabha seat result

इस बार लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सात विधानसभा सीटों में से चार बीजेपी तो तीन विधानसभा कांग्रेस जीतीं हैं.

नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ
author img

By

Published : May 24, 2019, 12:47 PM IST

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी के चलते बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एमपी में 29 सीटों में से 28 सीटों पर कब्जा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस केवल एक सीट यानी छिंदवाड़ा पर कब्जा कर पाई है लेकिन ये जानकार आपको हैरानी होगी की कांग्रेस यहां एक सीट जीत कर भी हार गई है.

नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ

दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों पर गौर करें तो छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सात विधानसभा सीटों में से चार बीजेपी तो तीन विधानसभा कांग्रेस जीतीं हैं.

जानिए कौन किस विधानसभा से जीता
अमरवाड़ा में कांग्रेस को 91 हजार 855 तो वहीं बीजेपी को 69599 वोट मिले, चौरई विधानसभा में कांग्रेस को 79 हजार 128 वोट मिले तो बीजेपी को 80521 वोट मिले, सौंसर विधानसभा में कांग्रेस के नकुलनाथ को 75820 तो इतने वोट मिले तो बीजेपी के नत्थनशाह को 80465 वोट मिले है.

छिंदवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस को 1 लाख 7 हजार 8 सौ 83 तो बीजेपी को 92 हजार 8 सौ 12 वोट मिले, परासिया में कांग्रेस को 74 हजार 347 तो बीजेपी को 79 हजार 90 वोट मिले, पांढुर्ना विधानसभा में कांग्रेस को 75390 तो बीजेपी को 76238 वोट मिले.

एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव में सातों सीट छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ को सौंपी थी और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था इस बार उसके उलट चार विधानसभाओं ने मोदी पर विश्वास किया है, जनता ने एक वोट सीएम तो एक वोट पीएम वाला फार्मूला अपनाया है. जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिला, हालांकि लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में एकमात्र कांग्रेस को सीट दिलाई है.

छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी के चलते बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एमपी में 29 सीटों में से 28 सीटों पर कब्जा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस केवल एक सीट यानी छिंदवाड़ा पर कब्जा कर पाई है लेकिन ये जानकार आपको हैरानी होगी की कांग्रेस यहां एक सीट जीत कर भी हार गई है.

नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ

दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों पर गौर करें तो छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सात विधानसभा सीटों में से चार बीजेपी तो तीन विधानसभा कांग्रेस जीतीं हैं.

जानिए कौन किस विधानसभा से जीता
अमरवाड़ा में कांग्रेस को 91 हजार 855 तो वहीं बीजेपी को 69599 वोट मिले, चौरई विधानसभा में कांग्रेस को 79 हजार 128 वोट मिले तो बीजेपी को 80521 वोट मिले, सौंसर विधानसभा में कांग्रेस के नकुलनाथ को 75820 तो इतने वोट मिले तो बीजेपी के नत्थनशाह को 80465 वोट मिले है.

छिंदवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस को 1 लाख 7 हजार 8 सौ 83 तो बीजेपी को 92 हजार 8 सौ 12 वोट मिले, परासिया में कांग्रेस को 74 हजार 347 तो बीजेपी को 79 हजार 90 वोट मिले, पांढुर्ना विधानसभा में कांग्रेस को 75390 तो बीजेपी को 76238 वोट मिले.

एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव में सातों सीट छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ को सौंपी थी और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था इस बार उसके उलट चार विधानसभाओं ने मोदी पर विश्वास किया है, जनता ने एक वोट सीएम तो एक वोट पीएम वाला फार्मूला अपनाया है. जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिला, हालांकि लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में एकमात्र कांग्रेस को सीट दिलाई है.

Intro:दिसंबर में हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में छिंदवाड़ा ने कमलनाथ को सीएम बनाने के लिए एक तरफा वोटिंग कर जिले की सातों विधानसभा पर काँग्रेस को जिताया था। लेकिन विधानसभा में उसके उलट चार विधानसभाओं में भाजपा और 3 विधानसभा में कांग्रेस जीती है।


Body:एक वोट सीएम एक वोट पीएम का चला फार्मूला।
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में एक वोट सीएम एक वोट पीएम का फार्मूला चला दरअसल लोगों का कहना था कि छिंदवाड़ा ने कमलनाथ को वोट देकर सीएम बना दिया है और एक वोट देकर फिर से पीएम मोदी को बनाना है जिसका साफ असर परिणाम में भी दिखाई दिया।

जानिए कौन किस विधानसभा से जीता।
जिन्ना जो विधानसभा में कांग्रेस को 81128 वोट तो भाजपा को 70060 वोट
मिले, अमरवाड़ा में कांग्रेस को 91 हजार 855 तो वही भाजपा को 69599 वोट मिले, चौरई विधानसभा में कांग्रेस को 79 हजार 128 वोट मिले तो भाजपा को 80521 वोट मिले, सौंसर विधानसभा में कांग्रेस के नकुलनाथ को 75820 तो भाजपा के नत्थनशाह को 80465 वोट मिले। छिंदवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस को 1 लाख 7 हजार 8 सौ 83 तो भाजपा 92 हजार 8 सौ 12 वोट मिले, परासिया में कांग्रेस को 74 हजार 347 तो भाजपा 79 हजार 90 वोट मिले, पांढुर्ना विधानसभा में कांग्रेस को 75390 तो भाजपा को 76238 वोट मिले।



Conclusion:एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव में सातों सीट छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ को सौंपी थी और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था इस बार उसके उलट चार विधानसभाओं ने मोदी पर विश्वास किया है हालांकि लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में एकमात्र काँग्रेस को सीट दिलाई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.