छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुनामी के चलते बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एमपी में 29 सीटों में से 28 सीटों पर कब्जा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस केवल एक सीट यानी छिंदवाड़ा पर कब्जा कर पाई है लेकिन ये जानकार आपको हैरानी होगी की कांग्रेस यहां एक सीट जीत कर भी हार गई है.
दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों पर गौर करें तो छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सात विधानसभा सीटों में से चार बीजेपी तो तीन विधानसभा कांग्रेस जीतीं हैं.
जानिए कौन किस विधानसभा से जीता
अमरवाड़ा में कांग्रेस को 91 हजार 855 तो वहीं बीजेपी को 69599 वोट मिले, चौरई विधानसभा में कांग्रेस को 79 हजार 128 वोट मिले तो बीजेपी को 80521 वोट मिले, सौंसर विधानसभा में कांग्रेस के नकुलनाथ को 75820 तो इतने वोट मिले तो बीजेपी के नत्थनशाह को 80465 वोट मिले है.
छिंदवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस को 1 लाख 7 हजार 8 सौ 83 तो बीजेपी को 92 हजार 8 सौ 12 वोट मिले, परासिया में कांग्रेस को 74 हजार 347 तो बीजेपी को 79 हजार 90 वोट मिले, पांढुर्ना विधानसभा में कांग्रेस को 75390 तो बीजेपी को 76238 वोट मिले.
एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव में सातों सीट छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ को सौंपी थी और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था इस बार उसके उलट चार विधानसभाओं ने मोदी पर विश्वास किया है, जनता ने एक वोट सीएम तो एक वोट पीएम वाला फार्मूला अपनाया है. जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में देखने को मिला, हालांकि लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने जीत दर्ज कर मध्यप्रदेश में एकमात्र कांग्रेस को सीट दिलाई है.