छिंदवाड़ा। पांढुर्णा नगर पालिका मैदान का मामला शांत ही नहीं हुआ था कि मंगलवार को कांग्रेसियों ने फिर से नगर पालिका का घेराव कर दिया. इस बार मामला नए नल कनेक्शन का है, हालांकि सीएमओ राजकुमार इवनाती ने सभी कांग्रेसी नेताओं को आश्वासन दिया है कि जल्द ही नए नल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे.
कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल ने एक साल पहले नए नल कनेक्शन नाम पर 2890 लोगों से फार्म जमा कराए थे, जिसके एवज में नगर पालिका प्रशासन को 17 लाख 13 हजार 372 रुपए की आय हुई, लेकिन अब तक 30 वार्ड के एक भी आवेदक को नया नल कनेक्शन नहीं दिया गया है.
नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष ताहिर पटेल का कहना है, नगर पालिका अध्यक्ष और अधिकारी पाइप लाइन की टेस्टिंग के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. उनका कहना हैं कि इस गंभीर समस्या पर नगर पालिका प्रशासन यदि ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस पार्षद नगर पालिका के सामने बैठकर आंदोलन करेंगे.
कांग्रेस पार्षद किशोर धोटे का कहना है कि नगर पालिका वार्ड की जनता को बारिश के मौसम में चार दिन बाद पानी की सप्लाई कर रही है, जबकि नगर पालिका द्वारा पूरे माह का नल टैक्स लिया जा रहा है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जुनेवानी जलाशय में अधिक पानी का संग्रहण होने के कारण प्रत्येक दूसरे दिन के अंतराल में पानी देने की मांग की है.