ETV Bharat / state

बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने दफ्तर के भीतर दिया धरना, दिया अल्टीमेटम - छिंदवाड़ा में बिजली कटौती

अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस विधायक दल के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने खजरी रोड के बिजली दफ्तर में धरना दिया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. (congress protest in chhindwara)

Congress protest in Chhindwara
छिंदवाड़ा में कांग्रेस का धरना
author img

By

Published : May 9, 2022, 8:42 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस विधायक दल के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने खजरी रोड के बिजली दफ्तर में धरना दिया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि बाद में अधिकारी ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकर चर्चा की. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. (congress protest in chhindwara)

छिंदवाड़ा में कांग्रेस का धरना

बिजली दफ्तर के भीतर दिया धरनाः जिले में जारी लगातार अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस विधायकगण बिजली कम्पनी के खजरी रोड कार्यालय पहुंचे. बिजली कपंनी के एसई से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परासिया विधायक सोहन बाल्मीक, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, अमित सक्सेना उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा भी किया. बिजली अधिकारियों को कांग्रेस नेताओं ने दो दिनों का समय देते हुए कहा है कि अगर बिजली कटौती में सुधार नहीं आया, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी. (electricity crisis in chhindwara)

दिग्विजय सिंह के सामने फूल सिंह बरैया का दावा, कहा- भाजपा 50 सीट से ज्यादा सीट लाई तो मुंह काला कर लूंगा

दरअसल, छिंदवाड़ा में अघोषित बिजली कटौती लगातार की जा रही है, जिससे आम नागरिक परेशान हैं. वहीं किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस कई दिनों से स्थानीय स्तर पर आंदोलन कर रही थी. सोमवार को कांग्रेस विधायकों का दल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने खजरी रोड के बिजली दफ्तर पर जाकर धरना दिया. बाद में अधिकारियों ने नेताओं के साथ बैठकर आपसी बातचीत की. फिर भी कांग्रेस नेताओं ने 2 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए बिजली कटौती में सुधार लाने के लिए कहा है. अगर यह नहीं होता है तो कांग्रेस ने उग्र आंदोलन करने की धमकी दी है.

छिंदवाड़ा। जिले में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस विधायक दल के साथ जिला कांग्रेस कमेटी ने खजरी रोड के बिजली दफ्तर में धरना दिया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि बाद में अधिकारी ने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकर चर्चा की. इसके बाद धरना समाप्त हुआ. (congress protest in chhindwara)

छिंदवाड़ा में कांग्रेस का धरना

बिजली दफ्तर के भीतर दिया धरनाः जिले में जारी लगातार अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस विधायकगण बिजली कम्पनी के खजरी रोड कार्यालय पहुंचे. बिजली कपंनी के एसई से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, परासिया विधायक सोहन बाल्मीक, जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, अमित सक्सेना उपस्थित रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा भी किया. बिजली अधिकारियों को कांग्रेस नेताओं ने दो दिनों का समय देते हुए कहा है कि अगर बिजली कटौती में सुधार नहीं आया, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी. (electricity crisis in chhindwara)

दिग्विजय सिंह के सामने फूल सिंह बरैया का दावा, कहा- भाजपा 50 सीट से ज्यादा सीट लाई तो मुंह काला कर लूंगा

दरअसल, छिंदवाड़ा में अघोषित बिजली कटौती लगातार की जा रही है, जिससे आम नागरिक परेशान हैं. वहीं किसान खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस कई दिनों से स्थानीय स्तर पर आंदोलन कर रही थी. सोमवार को कांग्रेस विधायकों का दल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने खजरी रोड के बिजली दफ्तर पर जाकर धरना दिया. बाद में अधिकारियों ने नेताओं के साथ बैठकर आपसी बातचीत की. फिर भी कांग्रेस नेताओं ने 2 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए बिजली कटौती में सुधार लाने के लिए कहा है. अगर यह नहीं होता है तो कांग्रेस ने उग्र आंदोलन करने की धमकी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.