छिन्दवाड़ा। पांढुर्णा से कांग्रेस विधायक नीलेश ऊइके एक कार्यक्रम में ठुमके लगाते हुए नजर आए. कांग्रेस विधायक छिंदवाड़ा के राजोला रैयत गांव एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. जहां विधायक ने भजन मंडलियों के साथ नाचे.
इस दौरान विधायक नीलेश ऊइके ने गाना गाते हुए ठुमके भी लगाए. इस मौके पर भारी संख्या में लोग और कई नेता मौजूद रहे.