ETV Bharat / state

MP Election 2023: कांग्रेस जन आक्रोश रैली में पांढुर्ना पहुंचे आदित्य ठाकरे, बोले- 3-4 साल में परिवार के जैसे हो गए कमलनाथ - परिवार के जैसे हो गए कमलनाथ

कांग्रेस जन आक्रोश रैली में एमपी के पांढुर्ना पहुंचे आदित्य ठाकरे ने कमलनाथ को अपने घर के सदस्य जैसा बताया. इसी के साथ आदित्य ठाकरे ने कहा कि एमपी विधानसभा 2023 में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महाराष्ट्र एमपी के विकास में मदद करेगा.

Aaditya Thackeray In Madhya Pradesh
जन आक्रोश रैली में पांढुर्ना पहुंचे आदित्य ठाकरे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 2:55 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 4:15 PM IST

कांग्रेस जन आक्रोश रैली में पांढुर्ना पहुंचे आदित्य ठाकरे

छिंदवाड़ा। पांढुर्ना में पूर्व सीएम कमलनाथ और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री महाविकास अघाड़ी के सदस्य उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने मिलकर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि महज तीन-चार साल की दोस्ती ने ही हमें एक परिवार जैसा बना दिया है.

कमलनाथ बने परिवार के सदस्य: छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा अनावरण के बाद पांढुर्ना में एक जनसभा आयोजित की गई, इस जनसभा में आदित्य ठाकरे ने कहा कि "अब तक सिर्फ सुना था कि कमलनाथ सबके सुख-दुख में शामिल होते हैं और परिवार जैसा व्यवहार करते हैं, लेकिन पिछले तीन-चार सालों से मैं महसूस कर रहा हूं कि जब से हमारी बातें शुरू हुई है, तब से कमलनाथ रात में फोन करके पूछा करते थे कि कांग्रेस शिवसेना का साथ दे रही है या नहीं, महाअघाड़ी गठबंधन कैसे काम कर रहा है. इसे ही प्यार कहते हैं और इसे ही अपनापन माना जाता है, कब वे परिवार के सदस्य जैसे हो गए पता ही नहीं चला."

महाराष्ट्र करेगा एमपी के विकास में सहयोग: आदित्य ठाकरे ने कहा कि "एक दूसरे की सहयोग से ही विकास संभव होता है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं, हमेशा से एक दूसरे का सहयोग किया है. एक बार फिर आप मुख्यमंत्री बनाकर कमलनाथ को विधानसभा में भेजिए, मध्य प्रदेश के विकास के साथ-साथ महाराष्ट्र भी सहयोग करेगा."

Read More:

नागपुर जिले से सटा पांढुर्णा अब बनेगा जिला: दरअसल पांढुर्णा विधानसभा महाराष्ट्र के नागपुर जिले से लगी हुई है, इस विधानसभा में महाराष्ट्र का काफी प्रभाव है. यहां की बोली और भाषा से लेकर यहां का व्यापारिक सिस्टम पूरे महाराष्ट्र पर निर्भर है, इसलिए लगातार यहां के लोग पांढुर्ना को जिले बनाने की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा के बाद नोटिफिकेशन भी जारी कर चुके हैं.

कांग्रेस जन आक्रोश रैली में पांढुर्ना पहुंचे आदित्य ठाकरे

छिंदवाड़ा। पांढुर्ना में पूर्व सीएम कमलनाथ और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री महाविकास अघाड़ी के सदस्य उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने मिलकर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि महज तीन-चार साल की दोस्ती ने ही हमें एक परिवार जैसा बना दिया है.

कमलनाथ बने परिवार के सदस्य: छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा अनावरण के बाद पांढुर्ना में एक जनसभा आयोजित की गई, इस जनसभा में आदित्य ठाकरे ने कहा कि "अब तक सिर्फ सुना था कि कमलनाथ सबके सुख-दुख में शामिल होते हैं और परिवार जैसा व्यवहार करते हैं, लेकिन पिछले तीन-चार सालों से मैं महसूस कर रहा हूं कि जब से हमारी बातें शुरू हुई है, तब से कमलनाथ रात में फोन करके पूछा करते थे कि कांग्रेस शिवसेना का साथ दे रही है या नहीं, महाअघाड़ी गठबंधन कैसे काम कर रहा है. इसे ही प्यार कहते हैं और इसे ही अपनापन माना जाता है, कब वे परिवार के सदस्य जैसे हो गए पता ही नहीं चला."

महाराष्ट्र करेगा एमपी के विकास में सहयोग: आदित्य ठाकरे ने कहा कि "एक दूसरे की सहयोग से ही विकास संभव होता है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं, हमेशा से एक दूसरे का सहयोग किया है. एक बार फिर आप मुख्यमंत्री बनाकर कमलनाथ को विधानसभा में भेजिए, मध्य प्रदेश के विकास के साथ-साथ महाराष्ट्र भी सहयोग करेगा."

Read More:

नागपुर जिले से सटा पांढुर्णा अब बनेगा जिला: दरअसल पांढुर्णा विधानसभा महाराष्ट्र के नागपुर जिले से लगी हुई है, इस विधानसभा में महाराष्ट्र का काफी प्रभाव है. यहां की बोली और भाषा से लेकर यहां का व्यापारिक सिस्टम पूरे महाराष्ट्र पर निर्भर है, इसलिए लगातार यहां के लोग पांढुर्ना को जिले बनाने की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा के बाद नोटिफिकेशन भी जारी कर चुके हैं.

Last Updated : Sep 22, 2023, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.