छिंदवाड़ा। सौसर क्षेत्र में बाढ़ बारिश हुई तबाही को लेकर कांग्रेस ने विधायक विजय चौरे के साथ बेलगांव नाके से रैली निकालकर सौसर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और किसानों को फसल, जानवर, मकान का जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति राशि और मुआवजा देने की मांग की है. बेलगांव से निकली रेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन से मुआवजा की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की.
एसडीएम सत्यम कुमार को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 2 दिनों तक लगातार सौसर क्षेत्र में हुई बाढ़ बारिश से सैकड़ों किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल चौपट हो गई है, साथ ही सैकड़ों जानवरों की भी बाढ़ और नदी में बहने से मौत हो गई है. कई मकानों की दीवारें गिर गई हैं, घर में रखी हुई घर गृहस्थी की सामग्री भी पूरी तरह चौपट हो गई है. ऐसे में प्रशासन जल्द से जल्द कोई व्यवस्था करे.
ज्ञापन की मुख्य मांगें
- बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का तत्काल आकलन करना चाहिए
- प्रत्येक पटवारी हल्के पर कम से कम तीन से पांच व्यक्ति की टीम बनानी चाहिए
- सर्वे करते समय संबंधित पीड़ित व्यक्तियों को विश्वास में लिया जाए
- सर्वे पूर्ण होते ही उसकी सूची संबंधी ग्राम पंचायतों में लगाई जाए
बता दें प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे तबाही मची हुई है. छिंदवाड़ा में भी हुई भारी बारिश से कई इलाके डूब गए. जिले के कई इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर है, जहां अचानक आई बारिश अपने साथ सब कुछ बहाकर ले गई और एक झटके में ग्रामीणों का सब कुछ खत्म हो गया.