छिंदवाड़ा। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों और अन्य समस्याओं को लेकर जिले में क्षेत्रीय विधायक सुजीत सिंह चौधरी और सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चांद बस स्टैंड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. साथ ही बढ़ रहे दामों को कम करने की भी मांग की गई.
क्षेत्रीय विधायक सुजीत सिंह के नेतृत्व में डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत, खाद यूरिया की समस्या, मनमाना बिजली बिल को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन किया. सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान पहले ही लोगों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है. ऐेसे में बीजेपी सरकार आए दिन मंहगाई बढ़ा रही है. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.
पिछले एक एक हफ्ते में पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रूपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं, वहीं बिना मीटर रीडिंग के 4 गुना ज्यादा बिजली बिल, गेहूं की खरीदी एक महीने पहले ही हो गई है. बावजूद इसके अभी तक किसानों को भुगतान नहीं किया गया है, और न ही खाद यूरिया किसानों को मिल पा रही है.
क्षेत्रीय विधायक ने कहा की बीजेपी सरकार तुरंत मंहगाई पर लगाम लगाए, साथ ही किसानों को गेहूं खरीदी का पैसा तुरंत दिया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार मंहगाई पर लगाम नहीं लगाती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने बताया कि भाजपा अपनी हरकतों से बाज नही आ रही है 24 सीटों पर उपचुनाव हैं. और जिन विधानसभा में चुनाव है वहां कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है, इस बात से परेशान बीजेपी कमलनाथ की छवि खराब करने में लगी है और नए-नए हथकंडे अपना रही है.