छिन्दवाड़ा : जिले में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने नई योजना तैयार की है. टीकाकरण और बेहतर ढंग से हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने 3 तरह से कोविड-19 टीकाकरण करने का प्लान बनाया है.।
तीन तरह से किया जाएगा कोविड-19 Vaccination का काम
कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई वृहद टीकाकरण कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया, कि स्लॉट बुकिंग के साथ निर्धारित वैक्सीनेशन का काम चालू रहेगा. प्राथमिकता समूहों के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे. क्लस्टर बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में वार्डवार टीकाकरण किया जाएगा.
क्लस्टर में विभाजित करें सभी लोगों को
कलेक्टर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को क्लस्टरों में विभाजित करने को कहा है. साथ ही क्लस्टर से संबंधित ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र में वार्ड के हिसाब से मैपिंग होगी.