छिंदवाड़ा। नवरात्रि उत्सव प्रारंभ होते ही अचानक बिजली विभाग के मीटर ने रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया है जिससे बिजली का लोड अचानक बढ़ गया है, अगर बिजली विभाग के मीटर के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो नवरात्रि के पहले बिजली का भार लगभग 15 एम्पीयर था और जैसे ही नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हुई तो यह लोड बढ़कर 35 एम्पीयर तक पहुंच गया है. बता दें कि नवरात्रि के पहले ही दिन से 65 किलोवॉट बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है.
जिले के पांढुर्णा शहर में 40 सार्वजनिक स्थलों पर मां दुर्गा की मनमोहक झांकी स्थापित कि गई है. जहां आयोजनकर्तो ने मनमोहक सतरंगी लाइटिंग लगाकर मां के दरबार को विशेष तौर पर सजाया है.
बता दें कि दुर्गा समितियों ने विद्युत साज सज्जा लगाने के लिए बिजली विभाग से 23 अस्थाई कनेक्शन लिए है और साथ ही बिजली विभाग की पूरी टीम समितियों पर पूरी तरह 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं और जिसके साथ ही दुर्गा समितियों ने दुर्गा स्थल पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम कार्यालय से स्वीकृति भी प्रदान कर ली है.