ETV Bharat / state

नवरात्रि में लाइटिंग बनीं आकर्षण का केंद्र, लगातार मीटर में बढ़ रहा भार - colorful lighting

छिंदवाड़ा में नवरात्रि उत्सव में जहां सतरंगी लाइटिंग आकर्षण का केंद्र बनी हुई है वहीं आंकड़ों के अनुसार नवरात्रि के पहले ही दिन से ही बिजली में 65 किलोवाट कि बढ़ोत्तरी होना शुरू हो गई है.

सतरंगी लाइटिंग बनी आकर्षण का केंद्र
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 8:08 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:24 AM IST

छिंदवाड़ा। नवरात्रि उत्सव प्रारंभ होते ही अचानक बिजली विभाग के मीटर ने रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया है जिससे बिजली का लोड अचानक बढ़ गया है, अगर बिजली विभाग के मीटर के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो नवरात्रि के पहले बिजली का भार लगभग 15 एम्पीयर था और जैसे ही नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हुई तो यह लोड बढ़कर 35 एम्पीयर तक पहुंच गया है. बता दें कि नवरात्रि के पहले ही दिन से 65 किलोवॉट बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है.

नवरात्रि में लाइटिंग बनी आकर्षण का केंद्र


जिले के पांढुर्णा शहर में 40 सार्वजनिक स्थलों पर मां दुर्गा की मनमोहक झांकी स्थापित कि गई है. जहां आयोजनकर्तो ने मनमोहक सतरंगी लाइटिंग लगाकर मां के दरबार को विशेष तौर पर सजाया है.


बता दें कि दुर्गा समितियों ने विद्युत साज सज्जा लगाने के लिए बिजली विभाग से 23 अस्थाई कनेक्शन लिए है और साथ ही बिजली विभाग की पूरी टीम समितियों पर पूरी तरह 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं और जिसके साथ ही दुर्गा समितियों ने दुर्गा स्थल पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम कार्यालय से स्वीकृति भी प्रदान कर ली है.

छिंदवाड़ा। नवरात्रि उत्सव प्रारंभ होते ही अचानक बिजली विभाग के मीटर ने रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया है जिससे बिजली का लोड अचानक बढ़ गया है, अगर बिजली विभाग के मीटर के आंकड़ों पर एक नजर डाले तो नवरात्रि के पहले बिजली का भार लगभग 15 एम्पीयर था और जैसे ही नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हुई तो यह लोड बढ़कर 35 एम्पीयर तक पहुंच गया है. बता दें कि नवरात्रि के पहले ही दिन से 65 किलोवॉट बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है.

नवरात्रि में लाइटिंग बनी आकर्षण का केंद्र


जिले के पांढुर्णा शहर में 40 सार्वजनिक स्थलों पर मां दुर्गा की मनमोहक झांकी स्थापित कि गई है. जहां आयोजनकर्तो ने मनमोहक सतरंगी लाइटिंग लगाकर मां के दरबार को विशेष तौर पर सजाया है.


बता दें कि दुर्गा समितियों ने विद्युत साज सज्जा लगाने के लिए बिजली विभाग से 23 अस्थाई कनेक्शन लिए है और साथ ही बिजली विभाग की पूरी टीम समितियों पर पूरी तरह 24 घंटे नजर बनाए हुए हैं और जिसके साथ ही दुर्गा समितियों ने दुर्गा स्थल पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम कार्यालय से स्वीकृति भी प्रदान कर ली है.

Intro:नवरात्र :- सतरंगी लाइटिंग बनी आकर्षण का केंद्र , बढ़ी मीटर की रफ्तार , 65 किलोवॉट की बढ़ोतरी

पांढुर्णा=

नवरात्र उत्सव प्रारंभ होते ही अचानक बिजली विभाग के मिटर ने रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया है जिससे बिजली का लोड अचानक बढ़ गया है यदि बिजली विभाग के मीटर के आंकड़ो पर एक नजर डाले तो नवरात्र के पहले बिजली का लोड लगभग 15 एम्पीयर था जैसे ही नवरात्र उत्सव की शुरुवात हुई तो यह लोड बढ़कर 35 एम्पीयर तक पहुच गया है अर्थात नवरात्र के प्रथम दिन से 65 किलोवॉट बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है दुर्गा पेंडलों में लगी विशेष सतरंगी लाइटिंग से सबक मनमोह लिया हैं


छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा शहर में 40 सार्वजनिक स्थलो पर माँ दुर्गा की मनमोहक झांकी स्थापित हुई है जहाँ आयोजन कर्ता मनमोहक सतरंगी लाइटिंग लगाकर माँ के दरबार को विशेष तौर पर सजाया गया है यह नजारा पांढुर्णा के पुलिस प्रांगन , तिन शेर चौक , जयस्थम्ब चौक , गुजरी चौक में देखने को मिलता है

23 जगहों पर लगे बिजली के मिटर , 24 घँटे तैयार बिजली विभाग =

पांढुर्णा में विराजमान माँ दुर्गा के मनमोहक पेंडोल सजे हुए है जहाँ समिति ने विद्युत साज सज्जा लगाने के लिए बिजली विभाग से 23 अस्थाई कनेक्शन लिया है यही नही बिजली विभाग की पूरी टीम 24 घँटे नजर बनाए रखे हैं इडिप्रकार दुर्गा समितियों ने दुर्गा स्थल पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम कार्यालय से स्वीकृति प्रदान की है

बाईट

विपिन सिंह

एई बिजली विभाग पांढुर्णा



Body:नवरात्र :- सतरंगी लाइटिंग बनी आकर्षण का केंद्र , बढ़ी मीटर की रफ्तार , 65 किलोवॉट की बढ़ोतरी

पांढुर्णा=

नवरात्र उत्सव प्रारंभ होते ही अचानक बिजली विभाग के मिटर ने रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया है जिससे बिजली का लोड अचानक बढ़ गया है यदि बिजली विभाग के मीटर के आंकड़ो पर एक नजर डाले तो नवरात्र के पहले बिजली का लोड लगभग 15 एम्पीयर था जैसे ही नवरात्र उत्सव की शुरुवात हुई तो यह लोड बढ़कर 35 एम्पीयर तक पहुच गया है अर्थात नवरात्र के प्रथम दिन से 65 किलोवॉट बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है दुर्गा पेंडलों में लगी विशेष सतरंगी लाइटिंग से सबक मनमोह लिया हैं


छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा शहर में 40 सार्वजनिक स्थलो पर माँ दुर्गा की मनमोहक झांकी स्थापित हुई है जहाँ आयोजन कर्ता मनमोहक सतरंगी लाइटिंग लगाकर माँ के दरबार को विशेष तौर पर सजाया गया है यह नजारा पांढुर्णा के पुलिस प्रांगन , तिन शेर चौक , जयस्थम्ब चौक , गुजरी चौक में देखने को मिलता है

23 जगहों पर लगे बिजली के मिटर , 24 घँटे तैयार बिजली विभाग =

पांढुर्णा में विराजमान माँ दुर्गा के मनमोहक पेंडोल सजे हुए है जहाँ समिति ने विद्युत साज सज्जा लगाने के लिए बिजली विभाग से 23 अस्थाई कनेक्शन लिया है यही नही बिजली विभाग की पूरी टीम 24 घँटे नजर बनाए रखे हैं इडिप्रकार दुर्गा समितियों ने दुर्गा स्थल पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम कार्यालय से स्वीकृति प्रदान की है

बाईट

विपिन सिंह

एई बिजली विभाग पांढुर्णा



Conclusion:नवरात्र :- सतरंगी लाइटिंग बनी आकर्षण का केंद्र ,बढ़ी मीटर की रफ्तार , 65 किलोवॉट की बढ़ोतरी

पांढुर्णा=

नवरात्र उत्सव प्रारंभ होते ही अचानक बिजली विभाग के मिटर ने रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया है जिससे बिजली का लोड अचानक बढ़ गया है यदि बिजली विभाग के मीटर के आंकड़ो पर एक नजर डाले तो नवरात्र के पहले बिजली का लोड लगभग 15 एम्पीयर था जैसे ही नवरात्र उत्सव की शुरुवात हुई तो यह लोड बढ़कर 35 एम्पीयर तक पहुच गया है अर्थात नवरात्र के प्रथम दिन से 65 किलोवॉट बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है दुर्गा पेंडलों में लगी विशेष सतरंगी लाइटिंग से सबक मनमोह लिया हैं


छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा शहर में 40 सार्वजनिक स्थलो पर माँ दुर्गा की मनमोहक झांकी स्थापित हुई है जहाँ आयोजन कर्ता मनमोहक सतरंगी लाइटिंग लगाकर माँ के दरबार को विशेष तौर पर सजाया गया है यह नजारा पांढुर्णा के पुलिस प्रांगन , तिन शेर चौक , जयस्थम्ब चौक , गुजरी चौक में देखने को मिलता है

23 जगहों पर लगे बिजली के मिटर , 24 घँटे तैयार बिजली विभाग =

पांढुर्णा में विराजमान माँ दुर्गा के मनमोहक पेंडोल सजे हुए है जहाँ समिति ने विद्युत साज सज्जा लगाने के लिए बिजली विभाग से 23 अस्थाई कनेक्शन लिया है यही नही बिजली विभाग की पूरी टीम 24 घँटे नजर बनाए रखे हैं इडिप्रकार दुर्गा समितियों ने दुर्गा स्थल पर साउंड सिस्टम बजाने के लिए एसडीएम कार्यालय से स्वीकृति प्रदान की है

बाईट

विपिन सिंह

एई बिजली विभाग पांढुर्णा



Last Updated : Oct 4, 2019, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.