ETV Bharat / state

CM Shivraj Chhindwara visit: कमलनाथ के गढ़ में CM की गुहार, सांसद-विधायक नहीं दिए एक पार्षद ही दे दो

छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमुआ क्षेत्र की जनता से बीजेपी का पार्षद जिताने की अपील की. सीएम ने कहा इस क्षेत्र से बीजेपी का ना एक विधायक है और ना सांसद है. कम से कम एक पार्षद ही दे दो. mp urban body elections, CM appeal win councilor of BJP, CM Shivraj Chhindwara visit, shivraj addressed public in Damua

CM appeal win councilor of BJP
कमलनाथ के गढ़ में सीएम की गुहार
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 8:03 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा के दमुआ पहुंचे. इस दौरान फेस टू में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत दमुआ में चुनावी सभा को सीएम ने संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने दमुआ की जनता से गुहार लगाते हुए कहा कि न तो आपने भाजपा को जिले में सांसद दिया, न ही कोई विधायक, अब कम से कम पार्षद तो हमें दे दो. mp urban body elections, CM appeal win councilor of BJP, CM Shivraj Chhindwara visit

कमलनाथ के गढ़ में सीएम की गुहार

पैसा भाजपा देती है और कांग्रेस धोखा देती है: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमुआ नगर पालिका में भाजपा की सरकार आने के बाद जनता को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि वे आपके बीच में आकर जनता के काम करेंगे. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि हमने दमुआ के विकास के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए पहुंचाए थे, लेकिन कांग्रेस की स्थानीय नगरीय निकाय की सरकार ने बंदरबांट करते हुए उसे खा गए. इसके अलावा सीएम शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास के 800 आवासों के प्रकरण स्वीकृत कर दमुआ पहुंचाए गए थे, लेकिन यहां सिर्फ चार सौ आवास ही हितग्राहियों को दिए गए. लगभग 400 आवास पीएम मोदी के डर से वापस भेज दिए गए.

Congress President Election कमलनाथ का नाम भी शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव, रेस में आए 4 नाम

सीएम ने पार्षद जिताने की अपील: सीएम ने कहा कि दमुआ क्षेत्र से बीजेपी के एक पार्षद जिताकर,आप अपने नगर को सुंदर सुव्यवस्थित बनाइए. बाकि विधानसभा चुनाव का तो बाद में देखेंगे. इसके साथ ही विगत कई वर्षों से डब्ल्यूसीएल की जमीन पर बने आवासों को हटाने या स्थाई रखने के ज्वलंत मुद्दे पर सीएम शिवराज ने कहा कि जो जहां है वहीं रहेगा.(mp urban body elections) (CM appeal win councilor of BJP) (CM Shivraj Chhindwara visit) (shivraj addressed public in Damua)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छिंदवाड़ा के दमुआ पहुंचे. इस दौरान फेस टू में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत दमुआ में चुनावी सभा को सीएम ने संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने दमुआ की जनता से गुहार लगाते हुए कहा कि न तो आपने भाजपा को जिले में सांसद दिया, न ही कोई विधायक, अब कम से कम पार्षद तो हमें दे दो. mp urban body elections, CM appeal win councilor of BJP, CM Shivraj Chhindwara visit

कमलनाथ के गढ़ में सीएम की गुहार

पैसा भाजपा देती है और कांग्रेस धोखा देती है: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमुआ नगर पालिका में भाजपा की सरकार आने के बाद जनता को दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि वे आपके बीच में आकर जनता के काम करेंगे. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि हमने दमुआ के विकास के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए पहुंचाए थे, लेकिन कांग्रेस की स्थानीय नगरीय निकाय की सरकार ने बंदरबांट करते हुए उसे खा गए. इसके अलावा सीएम शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास के 800 आवासों के प्रकरण स्वीकृत कर दमुआ पहुंचाए गए थे, लेकिन यहां सिर्फ चार सौ आवास ही हितग्राहियों को दिए गए. लगभग 400 आवास पीएम मोदी के डर से वापस भेज दिए गए.

Congress President Election कमलनाथ का नाम भी शामिल, लड़ सकते हैं चुनाव, रेस में आए 4 नाम

सीएम ने पार्षद जिताने की अपील: सीएम ने कहा कि दमुआ क्षेत्र से बीजेपी के एक पार्षद जिताकर,आप अपने नगर को सुंदर सुव्यवस्थित बनाइए. बाकि विधानसभा चुनाव का तो बाद में देखेंगे. इसके साथ ही विगत कई वर्षों से डब्ल्यूसीएल की जमीन पर बने आवासों को हटाने या स्थाई रखने के ज्वलंत मुद्दे पर सीएम शिवराज ने कहा कि जो जहां है वहीं रहेगा.(mp urban body elections) (CM appeal win councilor of BJP) (CM Shivraj Chhindwara visit) (shivraj addressed public in Damua)

Last Updated : Sep 22, 2022, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.