छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के जामसांवली चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में 314 करोड रुपए की लागत से बनने वाले हनुमान लोक के लिए भूमि पूजन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ''यह उनके लिए अद्भुत क्षण है कि वह हनुमान लोक के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं.'' इससे पहले सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा के जामसांवली में विश्राम मुद्रा में विराजमान हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने 'श्री महाकाल लोक' की तर्ज पर बनने वाले छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में "श्री हनुमान लोक" का विधि-विधान से भूमिपूजन किया।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
'श्री हनुमान लोक' का निर्माण ₹314 करोड़ की लागत से दो फेज में किया जाएगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/TpJYPUM3CC
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने 'श्री महाकाल लोक' की तर्ज पर बनने वाले छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में "श्री हनुमान लोक" का विधि-विधान से भूमिपूजन किया।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 24, 2023
'श्री हनुमान लोक' का निर्माण ₹314 करोड़ की लागत से दो फेज में किया जाएगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/TpJYPUM3CCमुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने 'श्री महाकाल लोक' की तर्ज पर बनने वाले छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में "श्री हनुमान लोक" का विधि-विधान से भूमिपूजन किया।
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 24, 2023
'श्री हनुमान लोक' का निर्माण ₹314 करोड़ की लागत से दो फेज में किया जाएगा।#JansamparkMP pic.twitter.com/TpJYPUM3CC
55वें जिले का ऐलान: इस मौके पर सीएम ने मध्यप्रदेश में 55वें जिले का ऐलान किया. उन्होंने कहा, 'पांढुर्णा, नांदनवाड़ी और सौसर को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा.''
(खबर अपडेट हो रही है)