छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में स्कूल चलें हम अभियान के तीसरे चरण का आगाज किया. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बच्चों को साइकिल और किताब बांटी. साथ ही जिले के पुलिस अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठता का प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल में बच्चों को पहुंचाना हर शिक्षक की प्राथमिकता है और ऐसे बच्चे जो किन्ही कारणों से स्कूल तक नहीं पहुंच पाते और पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए सरकार की प्राथमिकता होगी कि वे हर बच्चे को बेहतर शिक्षा दे सकें. इस मौके पर सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे.