छिंदवाड़ा। कोविड-19 संक्रमण के चलते सभी जगह स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद सिर्फ नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों की मार्गदर्शन कक्षाएं चल रही है और पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है. वहीं इसके उलट शासकीय प्राथमिक शाला खापाभाट में छोटे बच्चों की कक्षाएं प्रतिदिन लग रही हैें.
शासन द्वारा नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के लगाने के लिए सरकार ने अनुमति नहीं दी है फिर बी खापाभाट में स्कूल संचालित हो रहा है ऐसे में ना तो इस स्कूल में किसी बच्चे के पास मास्क है और ना ही सैनिटाइजर. हालांकि पहली से आठवीं तक स्कूल खोलने की अनुमति दी ही नहीं गई है सिर्फ शिक्षक लोग आकर मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने के आदेश है.
नगर निगम के कार्यक्रम के नाम पर रोका बच्चों को
प्राथमिक शाला खापा भारती स्कूल की सहायक शिक्षिका ने बताया नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कोई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उसके लिए बच्चों को बुलाया गया है, जबकि बच्चों ने बताया कि रोज उनकी कक्षाएं स्कूल प्रांगण में लग रही है.
शिक्षक कमरे में बैठे और बच्चे बाहर खराब मौसम में होते रहे परेशान
इन 2 दिनों से छिंदवाड़ा में मौसम ने अपना रुख बदला हुआ है ठंडी हवाओं और गरज के साथ बारिश पानी का मौसम चल रहा है. वहीं खुले आसमान में छोटे बच्चों को बुलाकर पढ़ाई कराई जा रही है औरशिक्षक लोग कमरे में बैठे हुए है.