छिन्दवाड़ा। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महिला अपराधों को रोकने और जागरूकता के लिए सम्मान कार्यक्रम के तहत छिंदवाड़ा पुलिस लाइन की दीवारों पर वी स्टैंड फॉर ऑल संस्था ने चित्रकला प्रतियोगिता कराई.
पुलिस लाइन की दीवारों पर महिलाओं के सम्मान में को दर्शाती हुई चित्रकला प्रतियोगिता
मध्य प्रदेश सरकार के सम्मान कार्यक्रम के तहत अब समाज सेवी संस्था भी सामने आ रही है, इसी के चलते वी स्टैंड फॉर ऑल ने पुलिस लाइन की दीवारों पर महिला और बच्चों से पेंटिंग करवाई. इस दौरान पर बच्चियों ने लोगों को जागरूक करते हुए संदेशात्मक चित्र बनाए.
महिला अपराध रोकने की अपील
दीवारों पर महिला और बच्चों ने महिला अपराध को रोकने और महिलाओं को सम्मान देने से संबंधित कई चित्र बनाए. साथ ही चित्रों के माध्यम से अपील भी की गई कि महिला का सम्मान करना चाहिए और उन पर होने वाले अपराध पर कैसे लगाम लगाया जा सकता है और महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कोई भी किस प्रकार सहायता कर सकता है. मध्य प्रदेश सरकार चला रही है सम्मान अभियान। मध्य प्रदेश सरकार महिला अपराध रोकने और महिलाओं पर हुए अपराधों के दौरान पुलिस की सहायता करने वालों के लिए सम्मान अभियान चला रही है 11 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके तहत ही छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई.