छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि सर्जिकल स्ट्राइक की हकीकत बताएं और सबूत दें. मीडिया में बोलने से कुछ नहीं होता. कमलनाथ ने कहा है कि वे सेना पर गर्व करते हैं और उन्हें विश्वास है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई है, कैसे हुई है और कितने लोगों को इसमें नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को देश को देना चाहिए.
छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम कमलनाथ ने राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर भी पलटवार किया है और झूठ की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है. दो दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने जिला अस्पताल में हेल्थ सेंटर के उद्घाटन के बाद कहा कि जब शिवराज छिंदवाड़ा आए थे और छिंदवाड़ा के विकास काम को खुद का बता कर गए थे. ऐसे में शिवराज सिंह को हकीकत जान लेना चाहिए.
बीते दिनों शिवराज सिंह ने छिंदवाड़ा के माचागोरा बांध और मेडिकल कॉलेज को भाजपा की देन बताया था, जिस पर कमलनाथ ने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हुआ करते थे उस दौर में ही माचागोरा बांध का भूमि पूजन कर दिया गया था, जिसके आज पूरे पुख्ता सबूत हैं और मेडिकल कॉलेज मनमोहन सिंह की सरकार के समय ही स्वीकृत हो गया था. इसके बाद भी शिवराज झूठा श्रेय ले रहे हैं.