छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले को बड़ी सौगात दी है. मंगलवार को गजट में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी खोलने का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नोटिफिकेशन के मुताबकि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में चार जिलों के कॉलेज शामिल होंगे. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से संबद्ध तीन जिले छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट. वहीं बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी की जगह जिले के कॉलेजों का संचालन अब छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी से होगा.
3 अरब की लागत का अनुमान
⦁ सारना बाइपास से सटी 120 एकड़ जमीन पर बनेगी छिंदवाडा़ यूनिवर्सिटी.
⦁ 3 अरब रुपए की लागत से बनेगी यूनिवर्सिटी
⦁ डीपीआर तैयार करने के लिए दो महीने निर्माण काम और पीएमसी सर्विसेस के लिए 12 महीने की समय अवधि तय हुई है.
⦁ डिफेक्ट लायबलिटीज के लिए 6 महीने की समय अवधि तय की गई है.
इसी सत्र में शुरु हो सकती है यूनिवर्सिटी
प्रशासनिक जानकारों के मुताबिक यूनिवर्सिटी जुलाई से प्रारंभ होने वाले नए सत्र से ही चालू हो सकती है. कैंपस निर्माण होने तक इसे पीजी कॉलेज में शुरुआत किया जा सकता है.छतरपुर में महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी का संचालन इसी तरह एक शासकीय कॉलेज से हो रहा है.