छिंदवाड़ा। कोरोना काल और आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए SP विवेक अग्रवाल ने चौरई अनुभाग के थाना चांद चौरई, बिछुआ के अधिकारियों और थाना अंतर्गत आने वाली सभी चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली. ये बैठक नगरपालिका के सभाकक्ष में हुई. जहां SP ने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
बैठक के दौरान SP अग्रवाल ने अधिकारियों, चौकी प्रभारियों और विवेचकों से बीते समय में गठित अपराध शिकायतों पर की गई कार्रवाई और निराकरण के बारे में जाना. साथ ही आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों पर नकेल कसने, अवैध शराब, जुआ, सट्टा को बंद करने और आगामी समय में आने वाले त्योहारों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- डिवाइडर में पौधे लगाकर शहर को सुंदर बना रहे पर्यावरण रक्षक संजय गुप्ता
बैठक के दौरान चौरई SDOP खुमान सिंह ध्रुव, थाना निरीक्षक शशि विश्वकर्मा, चांद थाना प्रभारी और सभी थाना के विवेचक, चौकी प्रभारी शामिल हुए.