ETV Bharat / state

Chhindwara कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, मोबाइल के पैसे न देने पर मां के साथ किया ये... - मोबाइल के पैसे न देने पर मां की डंडे से पिटाई

औलाद न हो तो एक दुख होता है और अगर औलाद हो और वह शैतान बन जाए तो सौ दुख होता है. एक ऐसे ही कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत छिंदवाड़ा से सामने आई है. इस शैतान औलाद ने मोबाइल के पैसे कम देने पर अपनी मां के साथ जानवरों जैसा सुलूक करते हुए उसकी डंडे से पिटाई कर दी. जिससे परेशान होकर मां ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की, लेकिन परिजनों ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचा दिया. (Chhindwara shameful act of kalyugi son)

Chhindwara shameful act of kalyugi son
कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:30 AM IST

छिंदवाड़ा। मोबाइल वैसे तो बहुत अच्छी चीज है, लेकिन इसके प्रति दीवानगी परिवार के लिए मुश्किल बन जाती है. परासिया में ऐसा ही मामला सामने आया जब बेटे ने मोबाइल के लिए मां की डंडे से पिटाई कर दी. इससे क्षुब्ध होकर मां जहर भी खा लिया था. समय रहते परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया, वर्ना और बड़ा हादसा हो सकता था. घटना बडकुही चौकी क्षेत्र के दरबई गांव की है. (Crime news Chhindwara)

नशे में रिश्ते तार-तारः मां ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे, बेटे ने बेरहमी से पीटा

मोबाइल के लिए पैसे न देने पर मां पर उतारा गुस्साः मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाली फूलवती बाई से उसके पुत्र विनोद ने मोबाइल के लिए 25 हजार रुपए मांगे. मां के पास इतने पैसे नहीं इसके बावजूद उसने पंद्रह हजार रुपए बेटे को दे दिए. गुस्से में कलयुगी बेटे ने पैसे फेंक दिए और डंडा उठाकर मां की बुरी तरह पिटाई कर दी. मां को हाथ में और पैर में चोट आई. दुखी मां ने तंग आकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. मगर समय रहते बुजुर्ग मां को 108 एंबुलेंस से परासिया अस्पताल उपचार के पहुंचा दिया गया. (Mother beaten for not giving mobile money)

पिटाई से आहत मां ने खा लिया था जहरः बेटे की पिटाई से आहत मां काफी परेशान हो गई थी. अंततः दुखी होकर उसने जहर खा लिया. कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया है. परिजनों ने बताया कि महिला के पति वेस्टर्न कोलफील्ड्स में नौकरी करते थे. वहां से रिटायर होने के बाद उन्हें पेंशन मिलती है. उसी पेंशन के लिए बच्चे अक्सर उनके साथ मारपीट करते रहते हैं. (Hurt by beating mother had consumed poison)

छिंदवाड़ा। मोबाइल वैसे तो बहुत अच्छी चीज है, लेकिन इसके प्रति दीवानगी परिवार के लिए मुश्किल बन जाती है. परासिया में ऐसा ही मामला सामने आया जब बेटे ने मोबाइल के लिए मां की डंडे से पिटाई कर दी. इससे क्षुब्ध होकर मां जहर भी खा लिया था. समय रहते परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया, वर्ना और बड़ा हादसा हो सकता था. घटना बडकुही चौकी क्षेत्र के दरबई गांव की है. (Crime news Chhindwara)

नशे में रिश्ते तार-तारः मां ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे, बेटे ने बेरहमी से पीटा

मोबाइल के लिए पैसे न देने पर मां पर उतारा गुस्साः मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाली फूलवती बाई से उसके पुत्र विनोद ने मोबाइल के लिए 25 हजार रुपए मांगे. मां के पास इतने पैसे नहीं इसके बावजूद उसने पंद्रह हजार रुपए बेटे को दे दिए. गुस्से में कलयुगी बेटे ने पैसे फेंक दिए और डंडा उठाकर मां की बुरी तरह पिटाई कर दी. मां को हाथ में और पैर में चोट आई. दुखी मां ने तंग आकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. मगर समय रहते बुजुर्ग मां को 108 एंबुलेंस से परासिया अस्पताल उपचार के पहुंचा दिया गया. (Mother beaten for not giving mobile money)

पिटाई से आहत मां ने खा लिया था जहरः बेटे की पिटाई से आहत मां काफी परेशान हो गई थी. अंततः दुखी होकर उसने जहर खा लिया. कुछ रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया है. परिजनों ने बताया कि महिला के पति वेस्टर्न कोलफील्ड्स में नौकरी करते थे. वहां से रिटायर होने के बाद उन्हें पेंशन मिलती है. उसी पेंशन के लिए बच्चे अक्सर उनके साथ मारपीट करते रहते हैं. (Hurt by beating mother had consumed poison)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.