छिंदवाड़ा। कोरोना को लेकर पूरा देश मानो थम सा गया हो, अपना देश ही नहीं कभी न रुकने वाले देशों का भी यही हाल है. ऐसे में छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अब पुलिस सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रही है. पुलिस कर्मी लोगों को संदेश दे रहे हैं कि अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें, वहीं सीएसपी पुलिस के साथ निरीक्षण करते नजर आए.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते रविवार के दिन लॉकडाउन रखा गया है. इसी के चलते पुलिस अब पैदल सड़कों पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रही है कि वह घर में रहें और सुरक्षित रहें. वहीं सीएसपी पुलिस समेत विवेकानंद कॉलोनी में और जज कॉलोनी पैदल घूम कर लोगों से बातचीत की और उन्हें कोरोना वायरस से सजग रहने की बात कही है, हालांकि छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के कुल मरीज 95 हैं जिसमें से एक्टिव 26 मरीज हैं साथ ही 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 67 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.