छिंदवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेहरिया के निर्देशन में अमरवाड़ा पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले उसके ही सौतेले बेटे को गिरफ्तार किया है.
जांच के दौरान पुलिस ने मृतिका रंगबती धुर्वे के परिजनों, रिश्तेदारों तथा सौतेले पुत्र और उसके मित्र से कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में सौतेले पुत्र देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि उसने और राहुल ने मृतिका का दो बोरा महुआ बेच दिया था. जिसकी रकम मृतिका दोनों आरोपियों से मांग रही थी. आरोपियों को सौतेली मां को महुआ ना देना पड़े, इसलिए उन्होंने षड्यंत्र पूर्वक सौतेली मां से कहा कि सोनपुर चल वहां पैसे लेकर दे देंगे. जब महिला रास्ते में चोरा डोंगरी से आगे सुनसान जंगल तक पहुंची तो दोनों आरोपियों ने पत्थर से उस पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई.
जांच के दौरान मृतिका रामवती के मोबाइल फोन के आधार पर उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवा कर अंधे कत्ल का अमरवाड़ा पुलिस ने पर्दाफाश किया और दोनों आरोपी देवेंद्र धुर्वे और उसके साथी राहुल उईके को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करके के जेल भेज दिया गया है.